ETV Bharat / state

यूपी के कई जिलों में महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे अजय लल्लू - कुशीनगर की ताजा खबर

यूपी में पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर अपने गृह जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत से ही मोर्चा खोल दिया. इस दौरान वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर "महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो भाजपा सरकार" का नारा देते हुए धरना देते नजर आए.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 7:54 PM IST

कुशीनगर: बढ़ती महंगाई को देखते हुए कुशीनगर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व तमकुहीराज विधायक अजय कुमार लल्लू ने सरकार के खिला सेवरही में विरोध प्रदर्शन किया. मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने माला चढ़ाकर सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि महंगाई पर नियंत्रण न रखने का आरोप लगाते हुए अजय लल्लू ने सरकार से गद्दी छोड़ने की मांग के साथ नारे भी लगाए.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर अपने गृह जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत से हो रही से मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल और गैस के दामों को देखते हुए पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गैस-सिलेंडर और मोटरसाइकिल को जमीन पर पटककर उस पर माला चढ़ाकर अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान अजय कुमार लल्लू कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर "महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो भाजपा सरकार" का नारा देते हुए धरना दिया.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू

कुशीनगर के बाद बाराबंकी के शहर के छाया चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन के अगुवाई में किया गया है. खबर है कि नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता गैस-सिलिंडर लेकर चौराहे पर प्रदर्शन करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिस पर पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हो गई. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कहा था कि इस पर उसका कोई जोर नहीं, तो अब क्यों दामों में वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कार्यकर्ता अब लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू

लखनऊ में कांग्रेसियों ने सिलेंडर पर किया माल्यार्पण

लखनऊ में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कार्यालय के बाहर चौराहे पर हाथों में सिलेंडर लिए और पेट्रोल से चलने वाली बाइक लेकर तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान सिलेंडर पर माल्यार्पण किया गया. सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का विरोधी बताया.

पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी. सरकार को जनता के हितों के बारे में सोचना चाहिए. जब तक सरकार जनहित की बात नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार को जगाने का काम करेगी. जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बाजार में बेतहाशा महंगाई बढ़ गई है. आम जनता का निवाला भी यह सरकार छीन रही है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि हमने गरीब परिवारों को उज्जवला कनेक्शन दिए. हम भी मानते हैं कि सरकार ने लोगों को गैस सिलेंडर दिया. लेकिन ऐसे गैस सिलेंडर का क्या मतलब जब उसे भरवाया ही ना जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि गैस की कीमत 1000 से ज्यादा हो गई है. जो आम आदमी के वश से बाहर है. हर तरफ से जनता महंगाई की मार झेल रही है. पेट्रोल की कीमतें ₹100 से ऊपर पहुंच गई हैं. डीजल 100 के करीब पहुंच रहा है. ऐसे में लोग डीजल और पेट्रोल भरवा ही नहीं पा रहे हैं. हर रोज डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार को तत्काल डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों में कमी करनी चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है. तो कांग्रेस पार्टी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.

2 मिनट का मौन व्रत कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर की बात करें तो यहां कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी. वहीं, 2 मिनट का मौन व्रत करते हुए उन्होंने रोजमर्रा के सामानों में हो रही वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की. महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि सरकार ने देश और प्रदेश की जनता के साथ छल किया है. चुनाव से पहले घरेलू सामानों के दामों में कमी की गई थी और चुनाव होते ही इनके दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है.

वहीं, सहारनपुर में भी कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पांच राज्यो में चुनाव खत्म होते ही रसोई गैस और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इससे आम जनता का बजट बिगड़ता जा रहा है जबकि सरकार केवल चंद उद्यमियों को लाभ पहुंचा रही है.

इटावा में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्प कर्मियों और ग्राहकों को पहनाई माला

इसके जिलों के अलावा इटावा में भी पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पेट्रोल पम्प कर्मियों और ग्राहकों को फूल-माला पहनाकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि ग्राहकों को मजबूरी में महंगा पेट्रोल लेना पड़ रहा है. इसलिए उन्हें माला पहनाई गई और पेट्रोल पंप कर्मियों को बढ़ते रेट की वजह से ग्राहकों की बातें सुननी पड़ती है. इसलिए उन्हें भी माला पहनाई गई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे और पूर्व सदर प्रत्याशी राशिद ने कहा कि सरकार को एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती कर जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए. आज महंगाई पर रोक नहीं लगाई जा रही है. महंगाई चरम सीमा पर है जिससे गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर है.

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: बढ़ती महंगाई को देखते हुए कुशीनगर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व तमकुहीराज विधायक अजय कुमार लल्लू ने सरकार के खिला सेवरही में विरोध प्रदर्शन किया. मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने माला चढ़ाकर सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि महंगाई पर नियंत्रण न रखने का आरोप लगाते हुए अजय लल्लू ने सरकार से गद्दी छोड़ने की मांग के साथ नारे भी लगाए.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर अपने गृह जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत से हो रही से मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल और गैस के दामों को देखते हुए पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गैस-सिलेंडर और मोटरसाइकिल को जमीन पर पटककर उस पर माला चढ़ाकर अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान अजय कुमार लल्लू कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर "महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो भाजपा सरकार" का नारा देते हुए धरना दिया.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू

कुशीनगर के बाद बाराबंकी के शहर के छाया चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन के अगुवाई में किया गया है. खबर है कि नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता गैस-सिलिंडर लेकर चौराहे पर प्रदर्शन करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिस पर पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हो गई. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कहा था कि इस पर उसका कोई जोर नहीं, तो अब क्यों दामों में वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कार्यकर्ता अब लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

etv bharat
धरने पर बैठे अजय लल्लू

लखनऊ में कांग्रेसियों ने सिलेंडर पर किया माल्यार्पण

लखनऊ में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कार्यालय के बाहर चौराहे पर हाथों में सिलेंडर लिए और पेट्रोल से चलने वाली बाइक लेकर तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान सिलेंडर पर माल्यार्पण किया गया. सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का विरोधी बताया.

पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी. सरकार को जनता के हितों के बारे में सोचना चाहिए. जब तक सरकार जनहित की बात नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार को जगाने का काम करेगी. जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बाजार में बेतहाशा महंगाई बढ़ गई है. आम जनता का निवाला भी यह सरकार छीन रही है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि हमने गरीब परिवारों को उज्जवला कनेक्शन दिए. हम भी मानते हैं कि सरकार ने लोगों को गैस सिलेंडर दिया. लेकिन ऐसे गैस सिलेंडर का क्या मतलब जब उसे भरवाया ही ना जा सके.

उन्होंने आगे कहा कि गैस की कीमत 1000 से ज्यादा हो गई है. जो आम आदमी के वश से बाहर है. हर तरफ से जनता महंगाई की मार झेल रही है. पेट्रोल की कीमतें ₹100 से ऊपर पहुंच गई हैं. डीजल 100 के करीब पहुंच रहा है. ऐसे में लोग डीजल और पेट्रोल भरवा ही नहीं पा रहे हैं. हर रोज डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार को तत्काल डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों में कमी करनी चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है. तो कांग्रेस पार्टी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.

2 मिनट का मौन व्रत कर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर की बात करें तो यहां कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि दी. वहीं, 2 मिनट का मौन व्रत करते हुए उन्होंने रोजमर्रा के सामानों में हो रही वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की. महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि सरकार ने देश और प्रदेश की जनता के साथ छल किया है. चुनाव से पहले घरेलू सामानों के दामों में कमी की गई थी और चुनाव होते ही इनके दामों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है.

वहीं, सहारनपुर में भी कांग्रेसी नेताओं ने महंगाई के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पांच राज्यो में चुनाव खत्म होते ही रसोई गैस और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. इससे आम जनता का बजट बिगड़ता जा रहा है जबकि सरकार केवल चंद उद्यमियों को लाभ पहुंचा रही है.

इटावा में कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्प कर्मियों और ग्राहकों को पहनाई माला

इसके जिलों के अलावा इटावा में भी पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पेट्रोल पम्प कर्मियों और ग्राहकों को फूल-माला पहनाकर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि ग्राहकों को मजबूरी में महंगा पेट्रोल लेना पड़ रहा है. इसलिए उन्हें माला पहनाई गई और पेट्रोल पंप कर्मियों को बढ़ते रेट की वजह से ग्राहकों की बातें सुननी पड़ती है. इसलिए उन्हें भी माला पहनाई गई.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे और पूर्व सदर प्रत्याशी राशिद ने कहा कि सरकार को एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती कर जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए. आज महंगाई पर रोक नहीं लगाई जा रही है. महंगाई चरम सीमा पर है जिससे गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर है.

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 31, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.