लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है. उन्हें इस कमेटी में स्पेशल इनवाइटी के रूप में शामिल किया गया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से इस संबंध में सूचना जारी की गई. अजय कुमार लल्लू के साथ कुमारी शैलजा और डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी को सदस्य सीडब्ल्यूसी और टीएस रेडी को परमानेंट इनवाइटी के रूप में जोड़ा गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 15वीं विधानसभा (2007) के चुनावों में अजय कुमार लल्लू सोराही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े. लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए. इसके बाद में वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए. 2008 के बाद भारत के चुनाव आयोग द्वारा सोराही निर्वाचन क्षेत्र को समाप्त कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा (2012) के चुनावों में अजय कुमार कुशीनगर के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. इस चुनाव में अजय कुमार लल्लू ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर मिश्रा को 5,860 मतों के अंतर से हराया और विधायक बने.
2017 के चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जगदीश मिश्रा को 18,114 मतों के अंतर से हराकर विधायक बने. 2019 में उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
अजय कुमार लल्लू की गिनती कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में होती है. उन्हें जमीनी नेता माना जाता है. कांग्रेस के साथ संघर्ष में उन्होंने सड़क पर खड़े होकर पार्टी की अगुवाई की. यह बात अलग है कि नतीजे उनके पक्ष में नहीं रहे. लेकिन अब अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में स्पेशल इनवाइटी के रूप में शामिल किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप