लखनऊः पिछले काफी समय से रायबरेली के सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पार्टी आलाकमान पर कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करती रही हैं. इस बार उन्होंने सीधे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ही हमला किया है. विधायक द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दिए गए बयान से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी नाराज हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि विधायक को पहले खुद ही शीशे में देखना चाहिए. हालांकि बड़ा सवाल ये है कि विधायक लगातार आलाकमान पर हमलावर हैं लेकिन अभी भी पार्टी उन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
'जनता से मिलने नहीं आईं सोनिया'
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा है कि कोई भी जनप्रतिनिधि हो, उसे जनता के बीच जरूर रहना चाहिए. रायबरेली से विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली से ही कांग्रेस की सांसद और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की जनता ने तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दिलाई लेकिन उसी जनता से मिलने के लिए वह आ ही नहीं रही हैं. एक जनप्रतिनिधि के लिए यह सही नहीं है. जनता के साथ ये न्याय नहीं है.
इससे पहले भी आलाकमान पर साधा निशाना
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक अदिति सिंह ने पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान दिया हो. इससे पहले विधानसभा सत्र में जब कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी नेताओं से कार्यवाही में भाग न लेने के निर्देश जारी किए थे तब भी विधायक अदिति सिंह सदन में हिस्सा लेने पहुंच गई थीं.
सदस्यता खत्म करने की अर्जी
कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को अर्जी भी दी जा चुकी है. हालांकि अभी तक सदस्यता रद्द करने को लेकर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अभी भी अदिति सिंह कांग्रेस की ही विधायक बनी हुई हैं. हालांकि पार्टी के नेताओं का मानना है कि जल्द ही उनकी सदस्यता खत्म होगी.
नहीं लगाने चाहिए इस तरह के आरोप
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर दिए गए विधायक अदिति सिंह के बयान पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ही नहीं सोनिया गांधी का पूरा देश सम्मान करता है. विधायक को इस तरह के आरोप लगाने से पहले खुद को शीशे में देख लेना चाहिए.