लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रदेश की कानून व्यवस्था न संभाल पाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब उनसे उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है. उन्हें जाकर गोरखपुर संभालना चाहिए वहां के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं. अजय कुमार लल्लू ने यह बयान गुरुवार को उन्नाव में एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म के बाद जिंदा जला देने पर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाया, सभी पांच आरोपी गिरफ्तार
जिंंदगी और मौत के बीच लड़ रही पीड़िता
- कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके उसे जिंदा जला दिया गया था.
- इसी तरह की एक घटना आज फिर उन्नाव जनपद में देखने को मिली है.
- पीड़िता का लगभग 90 फीसदी शरीर जल गया और वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है.
- उन्नाव में हुई इस घटना के बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ा विरोध जाहिर किया है.
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार ठहराया है.
सरकार को ठहराया दोषी
- अजय कुमार लल्लू का कहना है कि उन्नाव में इससे पहले भी रेप केस को अंजाम दिया गया था और पीड़िता आज भी जूझ रही है.
- सरकार यह कहे कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त है तो सरकार ही बताए भला कहां महिलाएं सुरक्षित हैं.
- सरकार को स्पष्ट करना पड़ेगा कि महिलाओं के प्रति कितनी गंभीर है.
- मुख्यमंत्री कल भाषण में बोल रहे थे कि 28% महिला संबंधी अपराध में गिरावट आई है.
- इस गिरावट का एक प्रमाण है कि एक बेटी को उन्नाव में जिंदा जला दिया गया.
- सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए.
- सरकार सिर्फ भाषण और बयानबाजी पर ही आधारित है.