ETV Bharat / state

आंदोलनकारियों की तस्वीर चौराहों पर लगाना मानवाधिकार का उल्लंघनः अजय कुमार लल्लू - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि CAA में शामिल लोगों के पोस्टर लगाना मानवाधिकार का उल्लंघन करना है. साथ ही उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के ऊपर खुद सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:29 PM IST

लखनऊः राजधानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने CAA संबंधी प्रदर्शन और हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई अलोकतांत्रिक और मानवाधिकार का उल्लंघन है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

लोगों की तस्वीर चौराहों पर लगाना गैरकानूनी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसान जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को फैजाबाद और गोरखपुर पहुंचे थे. राजधानी लखनऊ में CAA और NRC विरोधी लोगों की तस्वीर चौराहों पर लगाए जाने को गैरकानूनी बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आंदोलनकारी हैं और अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर रहे हैं, उन्हें सरकार जबरन रोकने का काम कर रही है. अदालत के फैसले को भी जिला प्रशासन और सरकार अनदेखा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: बाहुबली अजय सिंह सिपाही के नाम पर दबंगई, बाउंड्री वाल की ईंटें उड़ा ले गए पड़ोसी

आंदोलनकारियों के खिलाफ कोई मजबूत सबूत नहीं
कई अदालतों ने अपने फैसले में कहा कि इस आंदोलन में हुई हिंसा और आगजनी में नष्ट हुई संपत्ति का आंकलन करने का अधिकार पुलिस और प्रशासन को नहीं है. इसके बावजूद सरकार के इशारे पर लखनऊ का जिला प्रशासन कुछ लोगों को प्रताड़ित करने के लिए उनके पोस्टर चौराहों पर लगा रहा है, जबकि आंदोलनकारियों के खिलाफ अदालत में कोई मजबूत सबूत नहीं मिला.

सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर खुद सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मुकदमे दर्ज हैं. अगर क्षतिपूर्ति का यह तरीका उचित है, तो सबसे पहले इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने आप से करनी चाहिए.

लखनऊः राजधानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने CAA संबंधी प्रदर्शन और हिंसा में शामिल लोगों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाने का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह कार्रवाई अलोकतांत्रिक और मानवाधिकार का उल्लंघन है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

लोगों की तस्वीर चौराहों पर लगाना गैरकानूनी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसान जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को फैजाबाद और गोरखपुर पहुंचे थे. राजधानी लखनऊ में CAA और NRC विरोधी लोगों की तस्वीर चौराहों पर लगाए जाने को गैरकानूनी बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आंदोलनकारी हैं और अपने विचारों की अभिव्यक्ति कर रहे हैं, उन्हें सरकार जबरन रोकने का काम कर रही है. अदालत के फैसले को भी जिला प्रशासन और सरकार अनदेखा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: बाहुबली अजय सिंह सिपाही के नाम पर दबंगई, बाउंड्री वाल की ईंटें उड़ा ले गए पड़ोसी

आंदोलनकारियों के खिलाफ कोई मजबूत सबूत नहीं
कई अदालतों ने अपने फैसले में कहा कि इस आंदोलन में हुई हिंसा और आगजनी में नष्ट हुई संपत्ति का आंकलन करने का अधिकार पुलिस और प्रशासन को नहीं है. इसके बावजूद सरकार के इशारे पर लखनऊ का जिला प्रशासन कुछ लोगों को प्रताड़ित करने के लिए उनके पोस्टर चौराहों पर लगा रहा है, जबकि आंदोलनकारियों के खिलाफ अदालत में कोई मजबूत सबूत नहीं मिला.

सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर खुद सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के मुकदमे दर्ज हैं. अगर क्षतिपूर्ति का यह तरीका उचित है, तो सबसे पहले इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने आप से करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.