लखनऊ: आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन से बहिर्गमन किया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बातचीत की. उन्होंने सरकार पर ओबीसी और दलितों को आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया.
- अजय कुमार लल्लू ने नियम 56 के अंतर्गत आरक्षण के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की.
- अजय कुमार लल्लू की मांग पर चर्चा नहीं हो सकी.
- इस पर कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने सदन से बहिर्गमन का ऐलान किया.
- अजय कुमार के साथ कांग्रेस के अन्य सदस्य भी सदन से बाहर चले गए.
योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना-
- अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश में पिछड़ों और दलितों को मिलने वाले आरक्षण में हेराफेरी कर रही है.
- दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को मारने का काम किया जा रहा है.
- सरकार नहीं चाहती कि आरक्षण के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो.
- सदन में चर्चा होने से सरकार की कमियां उजागर होंगी.
- अपनी कमियों को छुपाने के लिए सरकार सदन में चर्चा कराने से भाग रही है.
ज्यादा नंबर पाने वाले ओबीसी के अभ्यर्थियों को कॉल नहीं आती. जबकि उनसे कम अंक प्राप्त करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कॉल किया जा रहा है. इसको लेकर पिछड़ों और दलितों में आक्रोश है.
-अजय कुमार लल्लू, नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल