लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों का शोषण कर रही है. खरीद केंद्रों पर किसानों को 150 से 200 रुपये प्रति कुंटल कम भुगतान हो रहा है. उन्होंने योगी सरकार से किसानों के घर जाकर गेहूं खरीदने की घोषणा पर अमल करने की अपील की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में रहकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेस पदाधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर मिली जानकारी के आधार पर कहा कि गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों का जमकर शोषण हो रहा है. सरकार ने गेहूं की खरीद मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल तय किया है, लेकिन किसानों को 150 से 200 रुपये कम का भुगतान किया जा रहा है. खरीद केंद्र पर किसानों को कम पैसों का भुगतान किया जा रहा है और रसीद पूरे पैसे की दी जा रही है. इसके साथ ही हर कुंतल गेहूं पर 6 से 7 किलो की कटौती की जा रही है, जो किसानों के साथ अन्याय है. किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है. इससे भी किसानों को बहुत समस्या आ रही है.
इंटरनेट कैफे नहीं कुल रहे
लॉकडाउन की वजह से इंटरनेट कैफे आदि खुले नहीं है, किसान को 100 कुंतल से ज्यादा गेहूं बेचने के लिए एसडीएम से सत्यापन करवाना पड़ेगा और इसमें भी किसान का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एलान किया था कि किसानों के घर जाकर गेहूं की खरीद की जाएगी, लेकिन अब इस घोषणा का पालन नहीं किया जा रहा है. किसानों को खरीद केंद्रों पर हो रही बेईमानी और भ्रष्टाचार से बचाने के लिए जरूरी है.