ETV Bharat / state

LOCKDOWN EFFECT: जमीं से आसमां तक फूलों की वर्षा कर कोरोना योद्धाओं को दी जाएगी सलामी

उत्तर प्रदेश में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सरकार ने एक विशेष योजना बनाई है. राजधानी लखनऊ के आसमान में वायुसेना का लड़ाकू विमान 'सुखोई' कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में फ्लाईपास्ट करता नजर आएगा.

वायुसेना देगी कोरोना योद्धाओं को सलामी.
वायुसेना देगी कोरोना योद्धाओं को सलामी.
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:51 PM IST

लखनऊ: फरवरी माह में डिफेंस एक्सपो के बाद एक बार फिर रविवार को राजधानी लखनऊ के आसमान में वायुसेना का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान 'सुखोई' फ्लाईपास्ट करता हुआ नजर आएगा. इस दौरान एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर भी उड़ते दिखेंगे. ये सभी कोरोना योद्धाओं को आसमान से सलामी देंगे. वहीं सेना के बेहतरीन बैंड की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय.

दरअसल, थल और वायु सेना ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मान देने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन की घोषणा की है. सेना को उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन से कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम किया जा सकेगा. शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के ऊपर से वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अभ्यास करते भी आसमान में नजर आए, जिसके एक्सक्लूसिव विजुअल्स 'ईटीवी भारत' के पास मौजूद हैं.

कैसे होगा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
भारतीय वायु सेना की तरफ से रविवार को लखनऊ में कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया जाएगा. वायु सेना का जंगी जहाज सुखोई आसमान में फ्लाईपास्ट करेगा और एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ट्रामा सेंटर पर सुबह 10:22 मिनट पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

लड़ाकू विमान सुखोई 12:20 बजे के आसपास विधानसभा के इलाके में फ्लाईपास्ट करता हुआ दिखाई देगा. फ्लाईपास्ट में सुखोई के अलावा अन्य लड़ाकू विमान भी शामिल हो सकते हैं. यह शहरवासियों के लिए काफी रोमांचकारी होगा. कोरोना वॉरियर्स सेना के इस कदम से काफी उत्साहित होंगे और गौरवान्वित भी महसूस करेंगे.

पीएम की बात का असर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना योद्धाओं के सम्मान की बात करते हैं, इसीलिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने कोरोना वॉरियर्स को जमीं से लेकर आसमान तक सलामी देने और उनका सम्मान बढ़ाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- Lockdown effect: बाहर कोरोना, झुग्गी-झोपड़ियों में पेट की आग बुझाने का रोना

लखनऊ: फरवरी माह में डिफेंस एक्सपो के बाद एक बार फिर रविवार को राजधानी लखनऊ के आसमान में वायुसेना का अत्याधुनिक लड़ाकू विमान 'सुखोई' फ्लाईपास्ट करता हुआ नजर आएगा. इस दौरान एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर भी उड़ते दिखेंगे. ये सभी कोरोना योद्धाओं को आसमान से सलामी देंगे. वहीं सेना के बेहतरीन बैंड की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी.

जानकारी देते संवाददाता अखिल पांडेय.

दरअसल, थल और वायु सेना ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मान देने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन की घोषणा की है. सेना को उम्मीद है कि इस तरह के आयोजन से कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम किया जा सकेगा. शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन के ऊपर से वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अभ्यास करते भी आसमान में नजर आए, जिसके एक्सक्लूसिव विजुअल्स 'ईटीवी भारत' के पास मौजूद हैं.

कैसे होगा कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
भारतीय वायु सेना की तरफ से रविवार को लखनऊ में कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया जाएगा. वायु सेना का जंगी जहाज सुखोई आसमान में फ्लाईपास्ट करेगा और एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के ट्रामा सेंटर पर सुबह 10:22 मिनट पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

लड़ाकू विमान सुखोई 12:20 बजे के आसपास विधानसभा के इलाके में फ्लाईपास्ट करता हुआ दिखाई देगा. फ्लाईपास्ट में सुखोई के अलावा अन्य लड़ाकू विमान भी शामिल हो सकते हैं. यह शहरवासियों के लिए काफी रोमांचकारी होगा. कोरोना वॉरियर्स सेना के इस कदम से काफी उत्साहित होंगे और गौरवान्वित भी महसूस करेंगे.

पीएम की बात का असर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना योद्धाओं के सम्मान की बात करते हैं, इसीलिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत ने कोरोना वॉरियर्स को जमीं से लेकर आसमान तक सलामी देने और उनका सम्मान बढ़ाने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें- Lockdown effect: बाहर कोरोना, झुग्गी-झोपड़ियों में पेट की आग बुझाने का रोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.