लखनऊ : भारतीय वायुसेना देश भर में मीडिया आउटरीच और आपसी समझ को बढ़ाने के प्रयास कर रही है. इसके लिए अपने सभी कमांड के तहत विभिन्न फील्ड इकाइयों में मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल चला रही है. मध्य वायु कमान के तत्वावधान में गुरुवार को एक सेमिनार वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब में आयोजित किया गया. वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब के लिए विशिष्ट जानकारी का प्रसार करने के अलावा कैप्सूल ने भारतीय वायुसेना और मध्य वायु कमान की क्षमताओं के समृद्ध इतिहास, उपलब्धियों और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए स्टेशन की तरफ से राष्ट्र निर्माण की दिशा में निभाई जा रही भूमिका की झलक दिखाई. कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया के साथ समन्वय बढ़ाने का भी प्रयास किया गया. स्टेशन पीआरओ ने मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालने के साथ की.
इस मौके पर ग्रुप कैप्टन गगन कोहली, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब ने मुख्य संबोधन दिया. उन्होंने वायु सेवा के स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर भी विचार व्यक्त किया. किस तरह भारतीय वायुसेना के वायु वीरों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया. किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर वायु सेवा सबसे आगे खड़ी नजर आती है. चाहे युद्ध हो या फिर कोई आपात स्थिति वायुसेना हर समय तैयार रहती है. किस तरह से आत्मनिर्भर भारत के तहत वायुसेना भी मॉडर्न हो रही है इसके बारे में भी वायु सेवा के अधिकारियों ने जानकारी दी. अब तक वायु सेना की तरफ से किस-किस तरह के युद्ध में हिस्सा लिया गया या फिर आपात स्थिति में किस तरह सहायता पहुंचाई गई इसके बारे में भी बताया गया. कोरोना कल में किस तरह वायु सेवा के जवानों ने लोगों को दूसरे देश से अपने देश पहुंचाया और अपने देश से तमाम देशों को समय पर वैक्सीन पहुंचाई, इसकी भी जानकारी दी गई.
कैप्सूल के दौरान मीडियाकर्मियों ने किरण विमान के उड़ान संचालन को देखा. विमान और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों का स्टेटिक प्रदर्शन भी आयोजित किया गया. लड़ाकू विमानों की उड़ान संचालन और कार्यप्रणाली को देखकर सभी रोमांचित हूंए. वायु शक्ति के प्रमुख सैद्धांतिक पहलू, हालिया और आगामी प्रेरणों में आत्मानिर्भरता के लिए भारतीय वायुसेना की खोज, विभिन्न एचएडीआर मिशनों के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैप्सूल के दौरान चर्चा की गई. मीडिया प्रतिनिधियों ने विभिन्न वायु सैन्य शाखाओं से जुड़े वायु सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की और एयर बेस के कामकाज की जानकारी हासिल की. इस आयोजन ने, मीडिया के साथ समझ बढ़ाने और समाज तक भारतीय वायुसेना की पहुंच को प्रदर्शित करने के अपने उद्देश्य को पूरा किया. क्षेत्रीय रक्षा पीआरओ के समन्वय में यह आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिरादरी की उत्साहपूर्ण भागीदारी हुई.
मीडिया फ्रेंडली बनने के मकसद से अधिकारियों ने साझा कीं उपलब्धियां, वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब में आयोजित हुआ कार्यक्रम - Air Force officers Share Achievements
मीडिया के साथ समन्वय बढ़ाने के प्रयास के तहत गुरुवार को वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब में सेमिनार आयोजित किया गया. इस दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने वायु सेना के कामकाज की जानकारी साझा की.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 5:59 PM IST
लखनऊ : भारतीय वायुसेना देश भर में मीडिया आउटरीच और आपसी समझ को बढ़ाने के प्रयास कर रही है. इसके लिए अपने सभी कमांड के तहत विभिन्न फील्ड इकाइयों में मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल चला रही है. मध्य वायु कमान के तत्वावधान में गुरुवार को एक सेमिनार वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब में आयोजित किया गया. वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब के लिए विशिष्ट जानकारी का प्रसार करने के अलावा कैप्सूल ने भारतीय वायुसेना और मध्य वायु कमान की क्षमताओं के समृद्ध इतिहास, उपलब्धियों और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए स्टेशन की तरफ से राष्ट्र निर्माण की दिशा में निभाई जा रही भूमिका की झलक दिखाई. कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया के साथ समन्वय बढ़ाने का भी प्रयास किया गया. स्टेशन पीआरओ ने मीडिया ओरिएंटेशन कैप्सूल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालने के साथ की.
इस मौके पर ग्रुप कैप्टन गगन कोहली, स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब ने मुख्य संबोधन दिया. उन्होंने वायु सेवा के स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर भी विचार व्यक्त किया. किस तरह भारतीय वायुसेना के वायु वीरों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया. किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर वायु सेवा सबसे आगे खड़ी नजर आती है. चाहे युद्ध हो या फिर कोई आपात स्थिति वायुसेना हर समय तैयार रहती है. किस तरह से आत्मनिर्भर भारत के तहत वायुसेना भी मॉडर्न हो रही है इसके बारे में भी वायु सेवा के अधिकारियों ने जानकारी दी. अब तक वायु सेना की तरफ से किस-किस तरह के युद्ध में हिस्सा लिया गया या फिर आपात स्थिति में किस तरह सहायता पहुंचाई गई इसके बारे में भी बताया गया. कोरोना कल में किस तरह वायु सेवा के जवानों ने लोगों को दूसरे देश से अपने देश पहुंचाया और अपने देश से तमाम देशों को समय पर वैक्सीन पहुंचाई, इसकी भी जानकारी दी गई.
कैप्सूल के दौरान मीडियाकर्मियों ने किरण विमान के उड़ान संचालन को देखा. विमान और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों का स्टेटिक प्रदर्शन भी आयोजित किया गया. लड़ाकू विमानों की उड़ान संचालन और कार्यप्रणाली को देखकर सभी रोमांचित हूंए. वायु शक्ति के प्रमुख सैद्धांतिक पहलू, हालिया और आगामी प्रेरणों में आत्मानिर्भरता के लिए भारतीय वायुसेना की खोज, विभिन्न एचएडीआर मिशनों के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निभाई गई तारकीय भूमिका और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कैप्सूल के दौरान चर्चा की गई. मीडिया प्रतिनिधियों ने विभिन्न वायु सैन्य शाखाओं से जुड़े वायु सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की और एयर बेस के कामकाज की जानकारी हासिल की. इस आयोजन ने, मीडिया के साथ समझ बढ़ाने और समाज तक भारतीय वायुसेना की पहुंच को प्रदर्शित करने के अपने उद्देश्य को पूरा किया. क्षेत्रीय रक्षा पीआरओ के समन्वय में यह आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिरादरी की उत्साहपूर्ण भागीदारी हुई.