लखनऊ : एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया ने सोमवार को प्रयागराज के बमरौली एयर फोर्स स्टेशन की कमान संभाली. इससे पहले एयर कमोडोर नीरज कुमार एयर फोर्स स्टेशन बमरौली की जिम्मेंदारी संभाल रहे थे. एयर बेस की जिम्मेंदारी बदलने के अवसर पर आकर्षक हैंडिंग/टेकओवर समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया को कई विमानों को उड़ाने का अनुभव है.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्हें 17 दिसंबर 1988 को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त हुआ है. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) नई दिल्ली से स्नातक किया है.
इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की एयर यूनिवर्सिटी से मिलिट्री ऑपरेशनल आर्ट एंड साइंस में मास्टर ऑफ साइंस किया है. शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया को कई प्रकार के विमानों को उड़ाने की अनुभव है. जिनमें MI-35, चेतक, MI-17, MI -17 V5, KARA, HPT व MI-8 शामिल हैं. अजय कुमार चौरसिया को MI-8 पर 3,836 घंटे उड़ान भरने का अनुभव है. उन्होंने एयर कमांड स्टाफ कॉलेज, यूएसए में एयर कमांड, स्टाफ कोर्स और बांग्लादेश में फ्लाइट सेफ्टी का कोर्स किया है.
विदेश में कर चुके हैं युद्धाभ्यास
मध्य कमान के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अजय कुमार चौरसिया भारतीय वायु सेना में 32 साल से सेवा दे रहे हैं. एयर कमोडोर अजय कुमार चौरसिया ने भारतीय वायु सेना में अपने करियर के दौरान भारत और विदेश में कई युद्ध अभ्यासों में भाग लिया है. उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी काम किया है. अजय कुमार चौरसिया को वर्ष 1991 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2000 और 2005 में फ्लाइट सेफ्टी अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
इसे पढ़ें- KARGIL WAR कारगिल विजय दिवस: वीरता के अद्भुत मिसाल थे शहीद धर्मवीर