लखनऊः यूपी में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव को 7 चरमों में पूरा होना है. करीब हर पार्टी पश्चिम के अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी भी बिना किसी से पीछे रहे एक के बाद दूसरी लिस्ट जारी कर रही है. सोमवार को ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है.
हैदराबास से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने रविवार को यूपी चुनाव में 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. वहीं अगले दिन यानी सोमवार को एआईएमआईएम ने आठ और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. एआईएमआईएम की इस दूसरी लिस्ट में गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से पंडित मनमोहन झा को टिकट मिला है.
इसे भी पढ़ें- सपा-रालोद गठबंधन ने दो और सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
पार्टी ने मुजफ्फरनगर की सदर सीट से इंतेज़ार अंसारी, चरथावल सीट से ताहिर अंसारी को टिकट दिया है. वहीं फर्रुखाबाद की भोजपुर सीट से तालिब सिद्दीकी और झांसी की झांसी सदर सीट से सादिक अली पर पार्टी ने दांव चला है. एआईएमआईएम ने अयोध्या में भी अपना उम्मीदवार उतारते हुए रुदौली सीट पर शेर अफगान को टिकट दिया है. बरेली की बिठरी चैनपुर से तौफीक प्रधान और बलरामपुर की उथरौला सीट से डॉक्टर अब्दुल मन्नान का टिकट फाइनल हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप