लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देवरिया में धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा की. जनपद में 8 लाख क्विंटल खरीद का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक 1.20 लाख क्विंटल धान खरीद हुई है. इसके साथ ही निर्धारित क्रय केंद्र के सापेक्ष अवशेष क्रय केंद्र आगामी सोमवार तक शुरू हो जाएंगे.
कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को खरीद का नियमित रूप से अनुश्रवण करने तथा एडीएम व एसडीएम को साप्ताहिक बैठक कर खरीद की प्रगति समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि डीएम, एडीएम व एसडीएम संचालित क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण करें, जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता की संभावना न रहे.
शाही ने धान खरीद से सम्बंधित प्राप्त किसानों की समस्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य प्राप्त होना चाहिए तथा किसी भी क्रय केंद्र से घटतौली की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए.
प्रदेश में अब तक 17.07 लाख मीट्रिक टन धान खरीद
राज्य सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत स्थापित किये गये धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 17 लाख, 73 हजार, 398 मी.टन धान किसानों से सीधे क्रय किया है. विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष लगभग डेढ़ गुना अधिक खरीद हुई है. इस योजना से अब तक 302066 किसान लाभान्वित हुए हैं, तथा किसानों का भुगतान उनके खातों में कर दिया गया है.