लखनऊ : राजधानी स्थित रहमान खेड़ा कृषि प्रबंध संस्थान पर पहुंचकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वृक्षारोपण किया. साथ ही राज्य कृषि प्रबंध संस्थान पर बने छात्रावास का हवन पूजन के साथ लोकार्पण किया. कृषि मंत्री ने सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया.
लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा पर बने नवीन कृषक छात्रावास का लोकार्पण शुक्रवार को दोपहर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के नेतृत्व में किया गया. इस छात्रावास के बन जाने से संस्थान के छात्रावास की क्षमता 330 से 430 हो गयी है. इस छात्रावास में प्रदेश से आने वाले कृषकों को ठहरने की समुचित व्यवस्था भी है. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने दो छात्रों को कमरे की चाभी भी सौंपी. इस दौरान मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल, डाॅ. राजशेखर सचिव उ.प्र सरकार सहित अन्य लोगों ने छात्रावास के पास नीम, मौसमी व आंवला सहित लगभग 200 पौधे रोपे.
कृषि मंत्री ने कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं गोबर खाद पर विशेष बल देने को कहा. उन्होंने कहा कि जिससे प्राकृतिक अन्न उत्पादित हो और हम सभी लोग स्वस्थ रहें. इस अवसर पर डा. पंकज त्रिपाठी निदेशक रहमान खेड़ा, डा. पीके गुप्ता अपर कृषि निदेशक, जितेंद्र तोमर प्रबंध निदेशक, एस.बी सिंह निदेशक बीज प्रमाणीकरण संस्था सहित कृषि विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ कृषक व समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं.