ETV Bharat / state

बेटियों में अग्निवीर बनने की लगी होड़, घने कोहरे और धुंध को दी मात - Agneepath Scheme in Lucknow

लखनऊ में अग्निपथ योजना (Lucknow Agneepath Scheme) के तहत महिला सैन्य पुलिस भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों ने कोहरे और धुंध के बीच दौड़ लगाई. जोश और उत्साह से लबरेज अभ्यर्थियों ने पल भर में ही मैदान नाप लिया.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:18 PM IST

अग्निवीर भर्ती की जानकारी साझा करते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.


लखनऊः राजधानी लखनऊ कैंट स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के मैदान पर दो दिवसीय अग्निपथ योजना के तहत महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. यहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जोश और उत्साह से लबरेज इन महिला अभ्यर्थियों ने मंगलवार को घने कोहरे और धुंध के बीच दौड़ लगानी शुरू की तो पल भर में ही मैदान नाप लिया.

अग्निवीर भर्ती की जानकारी साझा करते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लॉन्ग जंप और हाई जंप लड़कियों ने कमाल किया
महिला अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान सेना के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. इन महिला अभ्यर्थियों द्वारा तय समय से कम समय में ही दौड़ पूरी करने पर सभी आश्चर्यचकित रह गए. 6 मिनट से लेकर 6 मिनट 15 सेकंड के अंदर ही तमाम महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ की बाधा पूरी कर ली. इसके बाद लॉन्ग जंप और हाई जंप में भी उन्होंने कमाल कर दिया. इस बार अग्नीवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली की खास बात ये भी रही कि पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग दोगुनी तादाद में महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. सेना के अधिकारी इसे अपनी उपलब्धि मान रहे हैं और उम्मीद जाता रहे हैं कि आने वाले दोनों में इस तरह की भर्ती रैली में 100 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी.

1
उत्तर प्रदेश के इन जनपदों से पहुंची महिला अभ्यर्थी.

फिजिकल टेस्ट के लिए 1511 महिला अभ्यर्थी को बुलाया गया
बता दें कि 28 नवंबर को महिला सैन्य पुलिस भर्ती में लखनऊ जिले की 260, अमेठी की 213, बरेली की 96, पिथौरागढ़ की 32, अल्मोड़ा के 63 और लांस डाउन की 63 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 27 नवंबर को वाराणसी की 240, आगरा की 316 और मेरठ की 227 महिला अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए एएमसी सेंटर पर कॉल किया गया था. 27 नवंबर को यहां कुल 783 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था तो 28 नवंबर को आयोजित की गई. भर्ती के लिए 728 महिला अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुआ था. कुल मिलाकर 1511 महिला अभ्यर्थियों को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए एएमसी सेंटर पर कॉल किया गया था.

ि
कोहरे और धुंध के बीच अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगने पहुंची महिला अभ्यर्थी.



बेटियों की बढ़ती संख्या हमारे गर्व का क्षण
जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के डायरेक्टर कर्नल अजय पटियाल ने "ईटीवी भारत" से बताया कि इस बार की अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती को लेकर लड़कियों में काफी उत्साह है. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. फिगर्स की बात करें तो पिछले बार अराउंड 35 प्रतिश फुटफॉल था इस बार लगभग 70 प्रतिशत फुटफॉल है. इसका श्रेय दो चीजों को देना चाहूंगा. पहला मैसिव आउटरीच कैंपेन हर लेवल पर किया गया और दूसरा मीडिया ने आगे तक यह संदेश प्रसारित किया.


देश की बहादुर लड़कियां सेना ज्वाइन करें
डायरेक्टर कर्नल ने बताया कि लोगों की धारणाएं चेंज हुई हैं. अग्निपथ स्कीम के लिए लड़कियों का आना, मिलिट्री पुलिस के लिए लड़कियों का आना, इस फुटफॉल को देखकर उन्हें और भी ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने बताया कि देश की बहादुर बच्चियां सेना ज्वाइन करना चाहती हैं. उनकी तरफ से रिकमेंडेशन भी इसी तरह की है. टेस्ट का जो टाइम है उससे बहुत ज्यादा अच्छा टाइम भी कई बच्चियां दे रही हैं. वह बात हम नोट कर रहे हैं और हम अपनी हाइरारकी में बता रहे हैं. कुछ वालंटियर टेस्ट हैं. सरप्राइजिंग उस टेस्ट को भी वह पास कर रही हैं. सभी बच्चियां जोश में हैं और उनकी इच्छा है कि देश की बहादुर लड़कियां सेना ज्वॉइन करें.



जानें भर्ती रैली की प्रक्रिया
"ईटीवी भारत" से बात करते हुए कर्नल अजय पटियाल ने बताया कि अग्निपथ स्कीम 2 चरणों में कंप्लीट होती है. पहले फेज में बच्चा रजिस्टर करता है फिर ऑनलाइन टेस्ट देता है जो इस रिक्रूटमेंट के लिए 17 और 26 अप्रैल को हुआ था, इसके अलावा इसमें जो सेलेक्ट हुए उन्हें यहां पर बुलाया गया. यहां पहले प्री रन होता है और उसकी ऑथेंटिसिटी चेक की जाती है. ड्रग्स चेक होते हैं. उसके बाद रन के लिए पार्टिसिपेट होता है. फिजिकल टेस्ट के बाद पीएमटी टेस्ट होता है. महिलाओं के लिए 162 सेंटीमीटर हाइट जरूरी है. कुछ बच्चियां निराश होती हैं कि हमने सब कुछ कर दिया, लेकिन हाइट में बाहर हो गए. बच्चियों को यह समझने की जरूरत है कि यह हाइट अनिवार्य है. ये टेस्ट पास कर क्वालीफाई करने के बाद फाइनल मेरिट बनती है और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें- 4-5 मुर्रा भैसों से भी महंगा है ये बकरा, पचनद संगम मेले में छाया: डाइट जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: अधिकारियों ने परिजनों को मजदूरों के कपडे़ और बैग तैयार रखने को कहा, CM ने रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा

अग्निवीर भर्ती की जानकारी साझा करते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.


लखनऊः राजधानी लखनऊ कैंट स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के मैदान पर दो दिवसीय अग्निपथ योजना के तहत महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. यहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जोश और उत्साह से लबरेज इन महिला अभ्यर्थियों ने मंगलवार को घने कोहरे और धुंध के बीच दौड़ लगानी शुरू की तो पल भर में ही मैदान नाप लिया.

अग्निवीर भर्ती की जानकारी साझा करते वरिष्ठ संवाददाता अखिल पांडेय.

लॉन्ग जंप और हाई जंप लड़कियों ने कमाल किया
महिला अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान सेना के अधिकारी मौके पर मौजूद थे. इन महिला अभ्यर्थियों द्वारा तय समय से कम समय में ही दौड़ पूरी करने पर सभी आश्चर्यचकित रह गए. 6 मिनट से लेकर 6 मिनट 15 सेकंड के अंदर ही तमाम महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ की बाधा पूरी कर ली. इसके बाद लॉन्ग जंप और हाई जंप में भी उन्होंने कमाल कर दिया. इस बार अग्नीवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली की खास बात ये भी रही कि पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग दोगुनी तादाद में महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. सेना के अधिकारी इसे अपनी उपलब्धि मान रहे हैं और उम्मीद जाता रहे हैं कि आने वाले दोनों में इस तरह की भर्ती रैली में 100 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी.

1
उत्तर प्रदेश के इन जनपदों से पहुंची महिला अभ्यर्थी.

फिजिकल टेस्ट के लिए 1511 महिला अभ्यर्थी को बुलाया गया
बता दें कि 28 नवंबर को महिला सैन्य पुलिस भर्ती में लखनऊ जिले की 260, अमेठी की 213, बरेली की 96, पिथौरागढ़ की 32, अल्मोड़ा के 63 और लांस डाउन की 63 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. 27 नवंबर को वाराणसी की 240, आगरा की 316 और मेरठ की 227 महिला अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए एएमसी सेंटर पर कॉल किया गया था. 27 नवंबर को यहां कुल 783 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था तो 28 नवंबर को आयोजित की गई. भर्ती के लिए 728 महिला अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी हुआ था. कुल मिलाकर 1511 महिला अभ्यर्थियों को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट के लिए एएमसी सेंटर पर कॉल किया गया था.

ि
कोहरे और धुंध के बीच अग्निवीर भर्ती में दौड़ लगने पहुंची महिला अभ्यर्थी.



बेटियों की बढ़ती संख्या हमारे गर्व का क्षण
जोनल रिक्रूटमेंट ऑफिस उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के डायरेक्टर कर्नल अजय पटियाल ने "ईटीवी भारत" से बताया कि इस बार की अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती को लेकर लड़कियों में काफी उत्साह है. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है. फिगर्स की बात करें तो पिछले बार अराउंड 35 प्रतिश फुटफॉल था इस बार लगभग 70 प्रतिशत फुटफॉल है. इसका श्रेय दो चीजों को देना चाहूंगा. पहला मैसिव आउटरीच कैंपेन हर लेवल पर किया गया और दूसरा मीडिया ने आगे तक यह संदेश प्रसारित किया.


देश की बहादुर लड़कियां सेना ज्वाइन करें
डायरेक्टर कर्नल ने बताया कि लोगों की धारणाएं चेंज हुई हैं. अग्निपथ स्कीम के लिए लड़कियों का आना, मिलिट्री पुलिस के लिए लड़कियों का आना, इस फुटफॉल को देखकर उन्हें और भी ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने बताया कि देश की बहादुर बच्चियां सेना ज्वाइन करना चाहती हैं. उनकी तरफ से रिकमेंडेशन भी इसी तरह की है. टेस्ट का जो टाइम है उससे बहुत ज्यादा अच्छा टाइम भी कई बच्चियां दे रही हैं. वह बात हम नोट कर रहे हैं और हम अपनी हाइरारकी में बता रहे हैं. कुछ वालंटियर टेस्ट हैं. सरप्राइजिंग उस टेस्ट को भी वह पास कर रही हैं. सभी बच्चियां जोश में हैं और उनकी इच्छा है कि देश की बहादुर लड़कियां सेना ज्वॉइन करें.



जानें भर्ती रैली की प्रक्रिया
"ईटीवी भारत" से बात करते हुए कर्नल अजय पटियाल ने बताया कि अग्निपथ स्कीम 2 चरणों में कंप्लीट होती है. पहले फेज में बच्चा रजिस्टर करता है फिर ऑनलाइन टेस्ट देता है जो इस रिक्रूटमेंट के लिए 17 और 26 अप्रैल को हुआ था, इसके अलावा इसमें जो सेलेक्ट हुए उन्हें यहां पर बुलाया गया. यहां पहले प्री रन होता है और उसकी ऑथेंटिसिटी चेक की जाती है. ड्रग्स चेक होते हैं. उसके बाद रन के लिए पार्टिसिपेट होता है. फिजिकल टेस्ट के बाद पीएमटी टेस्ट होता है. महिलाओं के लिए 162 सेंटीमीटर हाइट जरूरी है. कुछ बच्चियां निराश होती हैं कि हमने सब कुछ कर दिया, लेकिन हाइट में बाहर हो गए. बच्चियों को यह समझने की जरूरत है कि यह हाइट अनिवार्य है. ये टेस्ट पास कर क्वालीफाई करने के बाद फाइनल मेरिट बनती है और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें- 4-5 मुर्रा भैसों से भी महंगा है ये बकरा, पचनद संगम मेले में छाया: डाइट जानकर रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल हादसा: अधिकारियों ने परिजनों को मजदूरों के कपडे़ और बैग तैयार रखने को कहा, CM ने रेस्क्यू कार्य का लिया जायजा

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.