अलीगढ़: अग्निपथ योजना को लेकर बवाल करने के मामले में पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज की हैं. इसमें 66 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें कोचिंग संचालक भी शामिल हैं. वहीं, 400 से लेकर 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पहली एफआईआर जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह की तरफ से दर्ज की गई है. इसमें अराजक तत्वों द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी करने को लेकर है. दारोगा शुभम शर्मा को जान से मारने की नियत से हमला किया गया. इससे वह गंभीर घायल हो गए. जट्टारी चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह ने उपद्रवियों की पहचान करते हुए 66 लोगों के खिलाफ नामदर्ज FIR लिखवाई है. इसमें से अधिकतर युवक टप्पल के रहने वाले हैं.
दूसरी FIR सहायक यातायात निरीक्षक की तरफ से दर्ज की गई है. इसमें शुक्रवार को बसों में आगजनी और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है. उपद्रवियों द्वारा करीब 8 बसों को जलाया गया. वहीं, दो बसों में तोड़फोड़ की गई. दूसरी FIR में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, तीसरी FIR चौकी जट्टारी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार की तरफ से दर्ज कराई गई है. इसमें चौकी के अंदर तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. चौथी FIR जट्टारी नगर पंचायत के चेयरमैन राजपाल सिंह की तरफ से दर्ज की गई है. इसमें उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.