लखनऊ: सुबह हुई ही थी, सूरज की पहली किरण निकली भी नहीं थी, मैदान में कुहासा छाया हुआ था. लेकिन, मन में उम्मीद की किरण लेकर युवाओं ने दौड़ लगानी शुरू की. लड़खड़ाए, गिरे, उठे और फिर ऐसे भागे कि मैदान ही मार लिया. दौड़ की बाधा पूरी करने के बाद ऐसी छलांग लगाई कि पूरा मैदान ही नाप दिया.
हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित हुई अग्निपथ भर्ती रैली की. लखनऊ और फतेहपुर के युवाओं ने मैदान में अपनी अग्निपरीक्षा दी. इस दौरान सेना में भर्ती होने का उत्साह युवाओं के अंदर अलग ही नजर आ रहा था. रात से ही भर्ती रैली में हिस्सा लेने आए युवाओं ने जब अपने राउंड क्वालीफाई कर लिए तो उनकी उम्मीद जाग गई कि अब वह बचपन के सपने को साकार कर सकते हैं.
हालांकि भर्ती रैली के लिए जिन युवाओं ने अभ्यास किया था, यह उनकी दौड़ में साफ झलक रहा था. पहले दौड़ क्वालीफाई करने के बाद दूसरे राउंड में 9 फीट की जंप में युवा शामिल हुए. इस दौरान युवओं ने दूसरी भी बाधा पार कर ली. भर्ती के तीसरे राउंड में जिग-जैग बैलेंस का युवाओं ने संतुलन दर्शाया. यहां पर क्वालीफाई होने वाले युवा अगले राउंड में पहुंच गए. उन्हें यह राउंड क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 6 बीम और अधिकतम 10 बीम लगानी होती है, जो युवा 6 बीम से 10 तक बीम लगाने में सफल रहे. उन्हें अगले राउंड के लिए भेजा गया. इस राउंड में उनकी हाइट मापी गई.
अग्निवीर भर्ती के आखिरी दिन की इस भर्ती रैली के लिए कुल 1300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिनमें से अंतिम दिन सबसे कम अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे. 940 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती रैली में हिस्सा लिया. 22 नवंबर को लखनऊ और फतेहपुर जिले की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.
यह भी पढे़ं- मौसम अलर्ट: यूपी में सुबह कोहरा, शाम को ओस: न्यूनतम तापमान और लुढ़का, बरेली सबसे ठंडा