ETV Bharat / state

अग्निवीर बनने के लिए युवाओं ने मैदान में दी अग्निपरीक्षा, हिम्मत और हौसले के साथ मार ली बाजी

लखनऊ मध्य कमान (Lucknow Central Command) के एएमसी सेंटर के आखिरी दिन दो जिलों के युवाओं को बुलाया गया था. इस अग्निपथ भर्ती रैली में 940 युवाओं ने भाग लिया. यहां से सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 4:57 PM IST

ईटीवी संवादाता की रिपोर्ट.

लखनऊ: सुबह हुई ही थी, सूरज की पहली किरण निकली भी नहीं थी, मैदान में कुहासा छाया हुआ था. लेकिन, मन में उम्मीद की किरण लेकर युवाओं ने दौड़ लगानी शुरू की. लड़खड़ाए, गिरे, उठे और फिर ऐसे भागे कि मैदान ही मार लिया. दौड़ की बाधा पूरी करने के बाद ऐसी छलांग लगाई कि पूरा मैदान ही नाप दिया.

2
लखनऊ के सेना चिकित्सा कोर केंद्र में आयोजित अग्निपथ भर्ती रैली.

हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित हुई अग्निपथ भर्ती रैली की. लखनऊ और फतेहपुर के युवाओं ने मैदान में अपनी अग्निपरीक्षा दी. इस दौरान सेना में भर्ती होने का उत्साह युवाओं के अंदर अलग ही नजर आ रहा था. रात से ही भर्ती रैली में हिस्सा लेने आए युवाओं ने जब अपने राउंड क्वालीफाई कर लिए तो उनकी उम्मीद जाग गई कि अब वह बचपन के सपने को साकार कर सकते हैं.

ि
अग्निपथ भर्ती रेली के लिए तैयार युवा.
पिछले सात दिनों से मध्य कमान के एएमसी सेंटर में 13 जिलों के हजारों अभ्यर्थियों की "अग्निपथ योजना" के तहत अग्निवीर भर्ती रैली चल रही थी. भर्ती के आखिरी दिन बारी थी लखनऊ और फतेहपुर के युवाओं ने भाग लिया. यहां युवओं ने सबसे पहले 1600 मीटर के कुल चार राउंड की दौड़ लगाई. दौड़ते समय कुछ युवा लड़खड़ा कर गिर गए, इस वजह से उनकी उम्मीद ही टूट गई.
ि
मध्य कमान के एएमसी सेंटर में युवा.

हालांकि भर्ती रैली के लिए जिन युवाओं ने अभ्यास किया था, यह उनकी दौड़ में साफ झलक रहा था. पहले दौड़ क्वालीफाई करने के बाद दूसरे राउंड में 9 फीट की जंप में युवा शामिल हुए. इस दौरान युवओं ने दूसरी भी बाधा पार कर ली. भर्ती के तीसरे राउंड में जिग-जैग बैलेंस का युवाओं ने संतुलन दर्शाया. यहां पर क्वालीफाई होने वाले युवा अगले राउंड में पहुंच गए. उन्हें यह राउंड क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 6 बीम और अधिकतम 10 बीम लगानी होती है, जो युवा 6 बीम से 10 तक बीम लगाने में सफल रहे. उन्हें अगले राउंड के लिए भेजा गया. इस राउंड में उनकी हाइट मापी गई.

ि
दौड़ क्वालीफाई करने के बाद बीम मारते युवा.
अग्निवीर भर्ती रैली में 169 सेंटीमीटर हाइट रखी गई है. जो युवा इस हाइट के थे, उनका चेस्ट नापा गया और फिर वजन किया गया. इन राउंड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. अब इसके बाद चिकित्सकीय परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की जाएगी और नतीजे निकाले जाएंगे. इसके बाद जो अभ्यर्थी सफल होंगे वह ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे.
ि
युवओं के लंबाई की माप.

अग्निवीर भर्ती के आखिरी दिन की इस भर्ती रैली के लिए कुल 1300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिनमें से अंतिम दिन सबसे कम अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे. 940 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती रैली में हिस्सा लिया. 22 नवंबर को लखनऊ और फतेहपुर जिले की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

ि
युवा चेस्ट की माप कराते हुए.

यह भी पढे़ं- ASP के बेटे को टक्कर मारने वाली गाड़ी 200 की स्पीड से भाग रही थी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात

यह भी पढे़ं- मौसम अलर्ट: यूपी में सुबह कोहरा, शाम को ओस: न्यूनतम तापमान और लुढ़का, बरेली सबसे ठंडा

ईटीवी संवादाता की रिपोर्ट.

लखनऊ: सुबह हुई ही थी, सूरज की पहली किरण निकली भी नहीं थी, मैदान में कुहासा छाया हुआ था. लेकिन, मन में उम्मीद की किरण लेकर युवाओं ने दौड़ लगानी शुरू की. लड़खड़ाए, गिरे, उठे और फिर ऐसे भागे कि मैदान ही मार लिया. दौड़ की बाधा पूरी करने के बाद ऐसी छलांग लगाई कि पूरा मैदान ही नाप दिया.

2
लखनऊ के सेना चिकित्सा कोर केंद्र में आयोजित अग्निपथ भर्ती रैली.

हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में आयोजित हुई अग्निपथ भर्ती रैली की. लखनऊ और फतेहपुर के युवाओं ने मैदान में अपनी अग्निपरीक्षा दी. इस दौरान सेना में भर्ती होने का उत्साह युवाओं के अंदर अलग ही नजर आ रहा था. रात से ही भर्ती रैली में हिस्सा लेने आए युवाओं ने जब अपने राउंड क्वालीफाई कर लिए तो उनकी उम्मीद जाग गई कि अब वह बचपन के सपने को साकार कर सकते हैं.

ि
अग्निपथ भर्ती रेली के लिए तैयार युवा.
पिछले सात दिनों से मध्य कमान के एएमसी सेंटर में 13 जिलों के हजारों अभ्यर्थियों की "अग्निपथ योजना" के तहत अग्निवीर भर्ती रैली चल रही थी. भर्ती के आखिरी दिन बारी थी लखनऊ और फतेहपुर के युवाओं ने भाग लिया. यहां युवओं ने सबसे पहले 1600 मीटर के कुल चार राउंड की दौड़ लगाई. दौड़ते समय कुछ युवा लड़खड़ा कर गिर गए, इस वजह से उनकी उम्मीद ही टूट गई.
ि
मध्य कमान के एएमसी सेंटर में युवा.

हालांकि भर्ती रैली के लिए जिन युवाओं ने अभ्यास किया था, यह उनकी दौड़ में साफ झलक रहा था. पहले दौड़ क्वालीफाई करने के बाद दूसरे राउंड में 9 फीट की जंप में युवा शामिल हुए. इस दौरान युवओं ने दूसरी भी बाधा पार कर ली. भर्ती के तीसरे राउंड में जिग-जैग बैलेंस का युवाओं ने संतुलन दर्शाया. यहां पर क्वालीफाई होने वाले युवा अगले राउंड में पहुंच गए. उन्हें यह राउंड क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 6 बीम और अधिकतम 10 बीम लगानी होती है, जो युवा 6 बीम से 10 तक बीम लगाने में सफल रहे. उन्हें अगले राउंड के लिए भेजा गया. इस राउंड में उनकी हाइट मापी गई.

ि
दौड़ क्वालीफाई करने के बाद बीम मारते युवा.
अग्निवीर भर्ती रैली में 169 सेंटीमीटर हाइट रखी गई है. जो युवा इस हाइट के थे, उनका चेस्ट नापा गया और फिर वजन किया गया. इन राउंड में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. अब इसके बाद चिकित्सकीय परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार की जाएगी और नतीजे निकाले जाएंगे. इसके बाद जो अभ्यर्थी सफल होंगे वह ट्रेनिंग के लिए भेजे जाएंगे.
ि
युवओं के लंबाई की माप.

अग्निवीर भर्ती के आखिरी दिन की इस भर्ती रैली के लिए कुल 1300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिनमें से अंतिम दिन सबसे कम अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे. 940 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती रैली में हिस्सा लिया. 22 नवंबर को लखनऊ और फतेहपुर जिले की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था.

ि
युवा चेस्ट की माप कराते हुए.

यह भी पढे़ं- ASP के बेटे को टक्कर मारने वाली गाड़ी 200 की स्पीड से भाग रही थी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात

यह भी पढे़ं- मौसम अलर्ट: यूपी में सुबह कोहरा, शाम को ओस: न्यूनतम तापमान और लुढ़का, बरेली सबसे ठंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.