लखनऊ : बीते साल आलू के दामों में आई उछाल के बाद अधिकतर किसानों ने आलू की खेती की तरफ रुझान किया. अधिक से अधिक लोगों ने आलू की बुवाई की और यह उम्मीद जताई कि बीते साल की अपेक्षा इस साल भी आलू के दाम मुनाफे में तब्दील होंगे. लेकिन इस साल बिल्कुल इसका उलट रिजल्ट देखने को मिल रहा है. लखनऊ में आलू की बंपर पैदावार किसानों के लिए सिर का दर्द बन गई है. आलू की अधिक पैदावार होने से डिमांड कम हो गई है और सप्लाई ज्यादा होने से मंडियों में इसका भाव काफी हद तक गिर गया है. राजधानी के मंडियों में एक किलो आलू 4-5 और 5-6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीक रहा है. ऐसे में किसानों में मायूसी है.
संकट में फिर घिरे आलू उत्पादक किसान, नहीं मिल पा रहा सही दाम - Potato rates in lucknow
राजधानी में आलू की बंपर पैदावार किसानों के लिए परेशानी का सबब गई है. डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा होने से मंडियों में एक किलो आलू 4-5 और 5-6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. आलू के दाम गिरने से किसानों में मायूसी है.
लखनऊ : बीते साल आलू के दामों में आई उछाल के बाद अधिकतर किसानों ने आलू की खेती की तरफ रुझान किया. अधिक से अधिक लोगों ने आलू की बुवाई की और यह उम्मीद जताई कि बीते साल की अपेक्षा इस साल भी आलू के दाम मुनाफे में तब्दील होंगे. लेकिन इस साल बिल्कुल इसका उलट रिजल्ट देखने को मिल रहा है. लखनऊ में आलू की बंपर पैदावार किसानों के लिए सिर का दर्द बन गई है. आलू की अधिक पैदावार होने से डिमांड कम हो गई है और सप्लाई ज्यादा होने से मंडियों में इसका भाव काफी हद तक गिर गया है. राजधानी के मंडियों में एक किलो आलू 4-5 और 5-6 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीक रहा है. ऐसे में किसानों में मायूसी है.