लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वाहन परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केंद्र (Vehicle Testing and Certification Center) पर गुरुवार को आवेदक और कर्मचारियों के बीच बवाल के बाद हुआ कार्य बहिष्कार शुक्रवार को समाप्त हो गया. कम्पनी के एमडी के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया. एमडी की ओर से उचित कार्रवाई कराने जा भरोसा दिया गया है.
लखनऊ में वाहन परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केंद्र पर गुरुवार को फिटनेस करने पहुंचे एक वाहन स्वामी ने फिटनेस को लेकर कर्मचारियों से अभद्रता की थी और अपने वाहनों की फिटनेस को लेकर दबाव बनाया. काम न होने पर देख लेने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं गाली गलौज भी की, जिसके बाद गुस्साए कर्मचारियों ने फिटनेस सेंटर पर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
कर्मचारियों के काम ठप कर देने से वाहन की फिटनेस कराने आए वाहन स्वामियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ गया. इस मामले की सूचना सेंटर के इंचार्ज अंकुश रॉय ने आरटीओ के उच्चधिकारियों के साथ ही श्री हरि फीलिंग स्टेशन कम्पनी के एमडी रोहित सिंह को भी दी थी. एमडी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर कार्रवाई की जाएगी, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
बता दें कि गुरुवार को फिटनेस सेंटर पर कार्य बहिष्कार के चलते तमाम वाहन स्वामी जिनकी फिटनेस की तारीख थी. उनके वाहनों की फिटनेस नहीं हो पाई थी. इसके बाद उन्होंने भी नाराजगी जताई थी. सेंटर मैनेजर अंकुश राय ने आरआई प्रशांत कुमार श्रीवास्तव को वाहन स्वामी की हरकत को लेकर कर्मचारियों की तरफ से ज्ञापन दिया था. इसके बाद भी दोपहर से ठप हुआ काम शाम तक शुरू नहीं हुआ. शुक्रवार को जब कंपनी के एमडी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया, तो काम पर कर्मचारी वापस लौटे. फिटनेस कराने आने वाले वाहन स्वामियों को अब राहत मिली है.