लखनऊ: भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की यात्रा देश और दुनिया के सियासी विश्लेषकों के लिए आश्चर्य का विषय है. ये यात्रा बहुत कुछ बयां करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ की स्थापना का उद्देश्य यही था कि हमें सत्ता की राजनीति नहीं, बल्कि हम भारत के लिए समर्पण का भाव पैदा करने वाले लोगों को एक राजनीतिक दल के रूप में आगे बढ़ाने का कार्य करना है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के सभी जिला व मंडल स्तर पर ध्वजारोहण के साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गई. इधर, शोभायात्रा के समापन के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. बता दें कि पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता सभी मंडलों पर सामूहिक रूप से एलईडी स्क्रीन व अन्य डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करते हुए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुने.
इधर, पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान सूबे के जनपदों में सेवा कार्य के अन्तर्गत रक्तदान शिविर, अस्पतालों में फल वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल व्यवस्था आदि के माध्यम से सेवा कार्य किए गए. वहीं, इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय के बाहर पदयात्रा भी की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप