लखनऊ : महापौर संयुक्ता भाटिया के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को लखनऊ नगर निगम में उपलब्धियों को गिनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, जल मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह व महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह भी उपस्थित रहीं.
तीन वर्ष में हासिल की बड़ी उपलब्धियां
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि 3 वर्षों में लखनऊ नगर निगम ने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं. कोरोना संक्रमण के समय नगर निगम के कर्मचारियों ने हर जगह पर पहुंचने का काम किया. 33 बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ छोटी सैनिटाइजर मशीन के साथ हर मोहल्ले में छिड़काव किया गया, जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके.
'10 कम्युनिटी किचन से 8 हजार लोगों को मिलता था प्रतिदिन भोजन'
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि संक्रमण काल के दौरान लखनऊ नगर निगम ने 10 कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से 8 हजार से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जाता था. इस काम में नगर निगम के कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया.
बॉन्ड जारी करने वाला एशिया का पहला नगर निगम बना लखनऊ
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जिस तरह से लखनऊ नगर निगम ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये का बॉन्ड जारी किया है, निश्चित रूप से यह लखनऊ के लिए गौरव की बात है और हमारे लिए सौभाग्य की बात है. यह लखनऊ नगर निगम की बड़ी उपलब्धि भी है.
'जनता की संतुष्टि, कार्य करने का पैमाना'
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पूरे राजधानी को साफ-सुथरा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. इसके साथ ही जनता की संतुष्टि ही हमारे कार्य का पैमाना है. निश्चित रूप से हमारे पास संसाधनों की कमी है. 350 करोड़ की लायबिलिटी है. 400 गाड़ियां भी खरीदी गई हैं और विकास के लिए 800 करोड़ रुपये भी खर्च किया गया है. आने वाले समय में राजधानी लखनऊ में और अधिक विकास कार्य कराया जाएगा.