ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने किया राममंदिर का भूमि पूजन, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के बाद पूरे देश में खुशियां मनाई गईं. आजमगढ़ जनपद में सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ-साथ मिठाई भी वितरित की गई और जश्न मनाया गया. इसके साथ ही राममंदिर की आधारशिला की खुशी में सोनभद्र में सदर विधायक आवास पर हवन-पूजन किया गया. इसके साथ ही यहां शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न होने पर कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए.

बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हवन-पूजन
बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हवन-पूजन
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:58 PM IST

सोनभद्र/आजमगढ़: 500 सालों के बाद आज अयोध्या में राममंदिर निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया गया है. अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम को लेकर देश में हर जगह उत्साह और खुशी का माहौल है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने हवन-पूजल और रामायण का पाठ किया.

सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर हुआ हवन-पूजन.

सोनभद्र में सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर हुआ हवन-पूजन

सोनभद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला. कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां एक तरफ जिले से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अयोध्या जाने से मनाही थी और जिला प्रशासन भी अयोध्या की तरफ कूच करने वाले वाहनों को रोकने में जुटा था. ऐसे में जिले भर के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर एकत्रित होकर राम मंदिर के शिलान्यास पर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया. सभी कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर खुशी जाहिर की और जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. इतना ही नहीं इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को मंदिर निर्माण शुरू होने पर बधाई भी दी.

सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज मंदिर निर्माण का शुभ अवसर आया है. इस मौके पर जिले के सभी बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. श्रीराम दुनिया भर के लोगों के आराध्य हैं. साथ ही सदर विधायक ने यह भी बताया कि हमने प्रार्थना की है कि कोरोना का जल्द से जल्द खात्मा हो जाए.

आजमगढ़ में भाजपा के पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई

अयोध्या के ऐतिहासिक भगवान श्री राम मंदिर के पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही हैं. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी.

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह का कहना है कि आज बहुत ही खुशी का माहौल है, जिसका हम लोगों को विगत 500 वर्षों से इंतजार था, आज वह अद्भुत घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास किया है, इससे जनपद के हर घर में खुशियां मनाई जा रही हैं. इसके साथ ही सुंदरकांड के पाठ के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जा रहा है.

सोनभद्र/आजमगढ़: 500 सालों के बाद आज अयोध्या में राममंदिर निर्माण की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया गया है. अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम को लेकर देश में हर जगह उत्साह और खुशी का माहौल है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में लोगों ने हवन-पूजल और रामायण का पाठ किया.

सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर हुआ हवन-पूजन.

सोनभद्र में सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर हुआ हवन-पूजन

सोनभद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला. कोरोना के खतरे को देखते हुए जहां एक तरफ जिले से बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अयोध्या जाने से मनाही थी और जिला प्रशासन भी अयोध्या की तरफ कूच करने वाले वाहनों को रोकने में जुटा था. ऐसे में जिले भर के कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर एकत्रित होकर राम मंदिर के शिलान्यास पर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया. सभी कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर खुशी जाहिर की और जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. इतना ही नहीं इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को मंदिर निर्माण शुरू होने पर बधाई भी दी.

सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद आज मंदिर निर्माण का शुभ अवसर आया है. इस मौके पर जिले के सभी बीजेपी कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. श्रीराम दुनिया भर के लोगों के आराध्य हैं. साथ ही सदर विधायक ने यह भी बताया कि हमने प्रार्थना की है कि कोरोना का जल्द से जल्द खात्मा हो जाए.

आजमगढ़ में भाजपा के पदाधिकारियों ने बांटी मिठाई

अयोध्या के ऐतिहासिक भगवान श्री राम मंदिर के पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाद पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही हैं. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में भी भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी.

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह का कहना है कि आज बहुत ही खुशी का माहौल है, जिसका हम लोगों को विगत 500 वर्षों से इंतजार था, आज वह अद्भुत घड़ी आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री राम के मंदिर का शिलान्यास किया है, इससे जनपद के हर घर में खुशियां मनाई जा रही हैं. इसके साथ ही सुंदरकांड के पाठ के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.