ETV Bharat / state

अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोनिवि कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, आज से नियमित होगा कार्यालयों में काम - PWD employees strike

लोक निर्माण विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यालयों में लिपिक संवर्ग में हुई हड़ताल देर शाम अफसरों के साथ हुई बातचीत के बाद समाप्त करने की घोषणा की गई. कर्मचारियों की मांगों पर क्रमबद्ध तरीके से विचार करने के आश्वासन के बाद हड़ताल के लिए आगे आए सभी यूनियन ने फिलहाल आंदोलन को वापस लेने का निर्णय लिया है.

a
a
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:39 AM IST

लखनऊ : लोक निर्माण विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यालयों में लिपिक संवर्ग (clerical cadre) में हुई हड़ताल देर शाम अफसरों के साथ हुई बातचीत के बाद समाप्त करने की घोषणा की गई. कर्मचारियों की मांगों पर क्रमबद्ध तरीके से विचार करने के आश्वासन के बाद हड़ताल के लिए आगे आए सभी यूनियन ने आंदोलन को वापस लेने का निर्णय (decision to withdraw the movement) लिया है. इसके तहत अब 29 अक्टूबर (शनिवार) को सभी छह कार्य दिवसों वाले पीडब्ल्यूडी के ऑफिसों में नियमित तरीके से काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों में शुक्रवार को पूरे दिन काम बंद रहा. सुबह अफसरों के साथ हुई वार्ता विफल हो गई थी. जिसके बाद कर्मचारी हड़ताल पर अड़ गए (workers went on strike) थे. इसके बाद में अधिकारियों के आमंत्रण पर एक बार फिर शाम को सभी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ में वार्ता (talks) हुई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ पीडबल्यूडी में कलमबंद हड़ताल, अफसरों के साथ वार्ता रही विफल

सभी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल (staff delegation) इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान अधिकारियों की ओर से कहा गया कि क्रमवार तरीके से उनकी मांगों का निस्तारण (settlement of demands) किया जाएगा. इस आश्वासन और कार्य जारी होने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (Movement suspended indefinitely) करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें : पिता अमेरिका में इंजीनियर बेटा पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

लखनऊ : लोक निर्माण विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यालयों में लिपिक संवर्ग (clerical cadre) में हुई हड़ताल देर शाम अफसरों के साथ हुई बातचीत के बाद समाप्त करने की घोषणा की गई. कर्मचारियों की मांगों पर क्रमबद्ध तरीके से विचार करने के आश्वासन के बाद हड़ताल के लिए आगे आए सभी यूनियन ने आंदोलन को वापस लेने का निर्णय (decision to withdraw the movement) लिया है. इसके तहत अब 29 अक्टूबर (शनिवार) को सभी छह कार्य दिवसों वाले पीडब्ल्यूडी के ऑफिसों में नियमित तरीके से काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों में शुक्रवार को पूरे दिन काम बंद रहा. सुबह अफसरों के साथ हुई वार्ता विफल हो गई थी. जिसके बाद कर्मचारी हड़ताल पर अड़ गए (workers went on strike) थे. इसके बाद में अधिकारियों के आमंत्रण पर एक बार फिर शाम को सभी यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ में वार्ता (talks) हुई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ पीडबल्यूडी में कलमबंद हड़ताल, अफसरों के साथ वार्ता रही विफल

सभी कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल (staff delegation) इस बैठक में मौजूद रहे. बैठक के दौरान अधिकारियों की ओर से कहा गया कि क्रमवार तरीके से उनकी मांगों का निस्तारण (settlement of demands) किया जाएगा. इस आश्वासन और कार्य जारी होने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (Movement suspended indefinitely) करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें : पिता अमेरिका में इंजीनियर बेटा पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.