ETV Bharat / state

जमीन से आसमान तक कोहरे का असर, विमान और ट्रेनें हुईं लेट - कोहरे का असर

घने कोहरे का जमीन से लेकर आसमान तक असर पड़ रहा है. जमीन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, तो आसमान में विमान सेवा बाधित हो रही है. इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे का असर.
कोहरे का असर.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊ: घने कोहरे का जमीन से लेकर आसमान तक असर पड़ रहा है. जमीन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, तो आसमान में विमान सेवा बाधित हो रही है. इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को लखनऊ से बंगलुुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जाने वाली उड़ानें लेटलतीफी का शिकार हुईं, तो उत्तर और पूर्वाेत्तर रेलवे के 132 स्टेशन कोहरे की चपेट में रहे. कोहरे के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा.



देर से उड़ान भर सके ये विमान

कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन के साथ ही प्लेन का संचालन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली गो एयर की फ्लाइट जी8 176 करीब 50 मिनट देरी से उड़ान भर पाई. एयर इंडिया की एआई 412 एक घंटे और विस्तारा एयरलाइंस की यूके 642 करीब 35 मिनट देरी से आसमान में उड़ीं. हैदराबाद जाने वाली गो एयर की उड़ान जी8 558 करीब 35 मिनट और इंडिगो की 6ई 365 पौने दो घंटे देरी से उड़ी. लखनऊ से बंगलुरू जाने वाली इंडिगो की 6ई 279 अमौसी से 49 मिनट, गोएयर की जी8 806 35 मिनट लेट रही. लखनऊ से मुम्बई जाने वाली गो एयर की जी8 419 अमौसी एयरपोर्ट से 34 मिनट और इंडिगो की 6ई 5012 सवा घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6133 डेढ़ घंटे और लखनऊ से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6ई 6244 अमौसी से 42 मिनट देरी से उड़ी.



इन ट्रेनों पर पड़ा असर

कोहरे के कारण उत्तर और पूर्वाेत्तर रेलवे के 132 स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा. स्टेशन और गाड़ियां कोहरे की चपेट में आ गए. 02430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस करीब 45 मिनट, 02232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, ट्रेन संख्या 02556 गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे, 09305 इंदौर कामाख्या एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और 03010 दून एक्सप्रेस पौन घंटे देरी की शिकार हुई.

लखनऊ: घने कोहरे का जमीन से लेकर आसमान तक असर पड़ रहा है. जमीन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, तो आसमान में विमान सेवा बाधित हो रही है. इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को लखनऊ से बंगलुुरू, हैदराबाद, चंडीगढ़, दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता जाने वाली उड़ानें लेटलतीफी का शिकार हुईं, तो उत्तर और पूर्वाेत्तर रेलवे के 132 स्टेशन कोहरे की चपेट में रहे. कोहरे के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा.



देर से उड़ान भर सके ये विमान

कोहरे में विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन के साथ ही प्लेन का संचालन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली गो एयर की फ्लाइट जी8 176 करीब 50 मिनट देरी से उड़ान भर पाई. एयर इंडिया की एआई 412 एक घंटे और विस्तारा एयरलाइंस की यूके 642 करीब 35 मिनट देरी से आसमान में उड़ीं. हैदराबाद जाने वाली गो एयर की उड़ान जी8 558 करीब 35 मिनट और इंडिगो की 6ई 365 पौने दो घंटे देरी से उड़ी. लखनऊ से बंगलुरू जाने वाली इंडिगो की 6ई 279 अमौसी से 49 मिनट, गोएयर की जी8 806 35 मिनट लेट रही. लखनऊ से मुम्बई जाने वाली गो एयर की जी8 419 अमौसी एयरपोर्ट से 34 मिनट और इंडिगो की 6ई 5012 सवा घंटे की देरी से उड़ान भर सकी. चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6133 डेढ़ घंटे और लखनऊ से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की 6ई 6244 अमौसी से 42 मिनट देरी से उड़ी.



इन ट्रेनों पर पड़ा असर

कोहरे के कारण उत्तर और पूर्वाेत्तर रेलवे के 132 स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा. स्टेशन और गाड़ियां कोहरे की चपेट में आ गए. 02430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस करीब 45 मिनट, 02232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, ट्रेन संख्या 02556 गोरखधाम एक्सप्रेस दो घंटे, 09305 इंदौर कामाख्या एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और 03010 दून एक्सप्रेस पौन घंटे देरी की शिकार हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.