ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एसडीएम व तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील प्रशासन के द्वारा राजस्व परिषद की नियमावली का पालन नहीं किया जा रहा है.

अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन
अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 11:30 AM IST

लखनऊ: 6 सूत्री राजस्व परिषद की मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो उनका प्रदर्शन आने वाले समय में और भी उग्र होगा .

मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील का है. जहां तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन.

राजस्व नियमावली में दिए गए नियमों का तहसील प्रशासन नहीं कर रहा पालन
अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्व नियमावली में दिए गए नियमों का तहसील प्रशासन पालन नहीं कर रहा है, जो चीज ऑनलाइन होनी चाहिए और जिनमें पारदर्शिता होनी चाहिए. वह एसडीएम और तहसीलदार की मिलीभगत के कारण अनाधिकृत रूप से की जा रही है, जिसको लेकर तहसील का बार एसोसिएशन पहले ही लखनऊ के जिलाधिकारी व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुका है. लेकिन अब तक अधिवक्ताओं की मांगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. अधिवक्ताओं ने बताया कि वह जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह राजस्व परिषद के नियमावली में आती है.

तहसीलदार और एसडीएम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील के कामकाज में पारदर्शिता न होने की वजह से वादियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही यह भी नहीं पता चल पाता कि वादी को नई तिथि क्या दी गई है. वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम मोहनलालगंज और तहसीलदार के खिलाफ जानबूझकर नियमावली का पालन न करने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर आने वाले समय में उनकी इन मांगों को पूरा नहीं किया गया और राजस्व परिषद की नियमावली के अनुसार तहसील में काम नहीं हुआ, तो वह तहसील के कामकाज को ठप कर सड़क जाम करेंगे. साथ ही साथ और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.

लखनऊ: 6 सूत्री राजस्व परिषद की मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मोहनलालगंज तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो उनका प्रदर्शन आने वाले समय में और भी उग्र होगा .

मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील का है. जहां तहसील बार एसोसिएशन ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन और एसडीएम के खिलाफ किया प्रदर्शन.

राजस्व नियमावली में दिए गए नियमों का तहसील प्रशासन नहीं कर रहा पालन
अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्व नियमावली में दिए गए नियमों का तहसील प्रशासन पालन नहीं कर रहा है, जो चीज ऑनलाइन होनी चाहिए और जिनमें पारदर्शिता होनी चाहिए. वह एसडीएम और तहसीलदार की मिलीभगत के कारण अनाधिकृत रूप से की जा रही है, जिसको लेकर तहसील का बार एसोसिएशन पहले ही लखनऊ के जिलाधिकारी व प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुका है. लेकिन अब तक अधिवक्ताओं की मांगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. अधिवक्ताओं ने बताया कि वह जिन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह राजस्व परिषद के नियमावली में आती है.

तहसीलदार और एसडीएम पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील के कामकाज में पारदर्शिता न होने की वजह से वादियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है. साथ ही यह भी नहीं पता चल पाता कि वादी को नई तिथि क्या दी गई है. वहीं अधिवक्ताओं ने एसडीएम मोहनलालगंज और तहसीलदार के खिलाफ जानबूझकर नियमावली का पालन न करने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर आने वाले समय में उनकी इन मांगों को पूरा नहीं किया गया और राजस्व परिषद की नियमावली के अनुसार तहसील में काम नहीं हुआ, तो वह तहसील के कामकाज को ठप कर सड़क जाम करेंगे. साथ ही साथ और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.