लखनऊ/इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नवनिर्वाचित चेयरमैन दरवेश यादव की आगरा सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार को हत्या कर दी गई. इसके विरोध में हाईकोर्ट की अवध बार एसोसिएशन के वकील गुरुवार को अदालतों में न्यायिक कामकाज नहीं करेंगे. हालांकि, इस समय हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश चल रहा है और केवल जरूरी मामले ही सुने जा रहे हैं.
हाईकोर्ट ने सरकार को दिए कड़े निर्देश
- अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें घटना की कड़ी निंदा की गई.
- बैठक में मुख्यमंत्री से घटना की विशेष जांच कराने की मांग की उठाई गई है.
- एसोसिएशन ने मांग की है कि सरकार को वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आगरा जिला अदालत परिसर में बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या की घटना को गम्भीरता से लिया है.
- मुख्य न्यायाधीश ने राज्य सरकार को हाईकोर्ट सहित जिला अदालतों की कड़ी सुरक्षा के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
- इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक मयंक जैन ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने सभी वकीलों व न्यायिक कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा की समीक्षा करने का आदेश दिया है.