लखनऊ: जिले के गेस्ट हाउस बुद्धेश्वर में अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सांसद कौशल किशोर ने कहा कि "काकोरी लखनऊ अधिवक्ता समाज की ऐसी नींव है, जिससे पूरा समाज न्याय पाने का विश्वास रखता है. अधिवक्ताओं को चाहिए की वह समाज को ऐसा संदेश दें, जिससे समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियां भी दूर हो सके और अधिवक्ताओं को चाहिए कि वह समाज में फैली हुई शराब की अधिकता को दूर कर समाज को नशा मुक्त बनाने का कार्य करें."
सांसद ने अधिवक्ताओं को नशा न करने का कराया संकल्प
सम्मान समारोह में मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने कहा कि "हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर समाज को नई दिशा दें ताकि हमारा पूरा देश खुशहाली की तरफ जा सके इसमें अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है. यह समाज के आईना है सांसद ने आगे कहा कि समाज में फैली हुई शराब की आदत से लोगों का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है."
अधिवक्ताओं ने नशा न करने का लिया शंकल्प
अधिवक्ताओं ने भी नशा मुक्ति अभियान को सराहा और नशे से विरक्त रहने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर उम्मीदवार होने की वजह से अपना अपना प्रचार-प्रसार भी किया. इस कार्यक्रम को विशेष रुप से कुंवर रामविलास एडवोकेट ब्लाक प्रमुख काकोरी ने आयोजित किया था.
सांसद ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
समारोह में मनीष गुप्ता दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री के अलावा हेमंत पांडे, 'मन्नू' एडवोकेट, सुजीत कुमार राजपूत एडवोकेट अंकुश कुमार निर्मल एडवोकेट, कुलभूषण सिंह सिकरवार एडवोकेट, गुरमीत सिंह सोनी को सांसद ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.