ETV Bharat / state

20 वर्षों से नहीं जारी हुआ आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति का विज्ञापन - लखनऊ ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश आयुष फार्मासिस्ट संघ के मुताबिक राज्य में पिछले 20 वर्षों से आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति अटकी है. आखिरी बार साल 2000 में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था.

आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति
आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 4:56 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आयुष फार्मासिस्ट संघ की मानें तो पिछले 20 साल से उत्तर प्रदेश में आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन ही जारी नहीं हुआ. अंतिम बार वर्ष 2000 में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ था. हालांकि कुछ लोगों की नियुक्ति 2014 में न्यायालय के आदेश पर अवश्य की गई थी.

आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को पत्र लिखकर उनसे आयुष फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की गुहार लगायी. पत्र में उन्होंने हजारों फार्मासिस्ट के बेरोजगार होने से उत्पन्न रोष का हवाला दिया है. पत्र में लिखा है कि विभागीय उदासीनता से बेरोजगार आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट आक्रोशित हैं. उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.


अम्मार जाफरी ने पत्र में कहा है कि होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की नियुक्ति परीक्षा परिणाम आने और अभिलेख परीक्षण के बावजूद नहीं की गयी. विभाग में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 50% पद रिक्त हैं. उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने 2 माह में नियुक्ति प्रदान करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद आयुर्वेदिक और यूनानी नर्सेज की नियुक्ति भी नहीं की गई. उन्होंने 1678 मेडिकल ऑफिसर के पद के सापेक्ष फार्मासिस्टों के पद का सृजन कर नियुक्त के लिए विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया है. जाफरी ने मांग की है कि होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व आयुर्वेदिक यूनानी नर्सेज को तुरंत नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि आयुष विभाग में पैरामेडिकल कोर्स तैयार हो सके.


इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश डीएलएड 2021 में मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले, इस तारीख से शुरू होगी प्रक्रिया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश आयुष फार्मासिस्ट संघ की मानें तो पिछले 20 साल से उत्तर प्रदेश में आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन ही जारी नहीं हुआ. अंतिम बार वर्ष 2000 में नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हुआ था. हालांकि कुछ लोगों की नियुक्ति 2014 में न्यायालय के आदेश पर अवश्य की गई थी.

आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुधवार को पत्र लिखकर उनसे आयुष फार्मासिस्ट की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की गुहार लगायी. पत्र में उन्होंने हजारों फार्मासिस्ट के बेरोजगार होने से उत्पन्न रोष का हवाला दिया है. पत्र में लिखा है कि विभागीय उदासीनता से बेरोजगार आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट आक्रोशित हैं. उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.


अम्मार जाफरी ने पत्र में कहा है कि होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की नियुक्ति परीक्षा परिणाम आने और अभिलेख परीक्षण के बावजूद नहीं की गयी. विभाग में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 50% पद रिक्त हैं. उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने 2 माह में नियुक्ति प्रदान करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद आयुर्वेदिक और यूनानी नर्सेज की नियुक्ति भी नहीं की गई. उन्होंने 1678 मेडिकल ऑफिसर के पद के सापेक्ष फार्मासिस्टों के पद का सृजन कर नियुक्त के लिए विज्ञापन जारी करने का अनुरोध किया है. जाफरी ने मांग की है कि होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व आयुर्वेदिक यूनानी नर्सेज को तुरंत नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि आयुष विभाग में पैरामेडिकल कोर्स तैयार हो सके.


इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश डीएलएड 2021 में मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले, इस तारीख से शुरू होगी प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.