लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2022-23 के दाखिले की प्रक्रिया मार्च में शुरू होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे.
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के स्तर पर केन्द्रीयकृत प्रवेश कराने की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय के स्तर पर संचालित प्रक्रिया के माध्यम से ही कॉलेजों में दाखिले लिए जाएंगे. इसके लिए कॉलेजों की सहमति के बाद प्रवेश होंगे.
दो साल पहले शुरू हुई केंद्रीकृत दाखिला प्रक्रिया में महाविद्यालयों को यह विकल्प दिया गया था, कि प्रति पाठ्यक्रम वे 50 हजार रुपये का भुगतान करके काउंसिलिंग के माध्यम से दाखिले ले लें. इस साल भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी. पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे. बता दें, पिछले वर्ष मार्च से दूसरे सप्ताह में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई थी. पिछले वर्ष सभी पाठ्यक्रमों के प्रवेश फॉर्म के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
यह भी पढ़ेंः आईबीएम का नया साइबर सुरक्षा केंद्र साइबर हमलों को करेगा विफल
लखनऊ विश्वविद्यालय के पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट और प्रोफिशिएंसी कोर्स के दाखिले परीक्षा के माध्यम से लिए जा सकते हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से इस बार सीतापुर में कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज की भी शुरुआत की जा रही है. यहां छात्रों को रोजगारपरख शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत की जा रही है. इस में भी दाखिले इसी सत्र से होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप