लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत देशभर के केंद्रीय विद्यालय में दाखिले का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. सत्र 2021-22 में पहली क्लास में दाखिले के लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 अप्रैल शाम पांच बजे तक निर्धारित की गई है. दाखिले की पहली चयन सूची 23 अप्रैल, दूसरी सूची 30 अप्रैल और तीसरी सूची पांच मई को जारी की जाएगी.
यह रहेगा कक्षा दो समेत अन्य का कार्यक्रम
केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा दो और अन्य (कक्षा 11 को छोड़कर) कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 8 से 15 अप्रैल तक चलेगी. इसकी भी चयन सूची 19 अप्रैल शाम चार बजे तक जारी की जाएगी. 20 से 27 अप्रैल के बीच दाखिले की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. सिर्फ 11वीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी में दाखिले की अन्तिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है.
10वीं के नतीजों के बाद होंगे दाखिले
केन्द्रीय विद्यालय की 11वीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया 10वीं के नतीजे जारी होने के 10 दिन के भीतर शुरू किए जाएंगे. 30 दिन के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
यहां जारी होंगे नतीजे
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक में प्रवेश की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है. इसमें, आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html जाकर फार्म भरना होगा. अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे. प्रवेश प्रक्रिया के नतीजे संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड होंगे. अभिभावक वहां से नतीजे देख सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान
यह है कार्यक्रम
कक्षा एक
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 1 अप्रैल 2021
आवेदन की अन्तिम तिथिः 19 अप्रैल 2021
पहली सूची जारी होने की तिथिः 23 अप्रैल 2021
दूसरी सूची जारी होने की तिथिः 30 अप्रैल 2021
तीसरी सूची जारी होने की तिथिः 5 मई 2021