लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई है. पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं मार्च माह में प्रस्तावित हैं. इसलिए पढ़ाई की रफ्तार भी बढ़ाई जाएंगी.
प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा के मुताबिक, पीजी के अधिकतर कोर्सेस में सीटें भर गई हैं. अब प्रवेश प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. अभ्यर्थियों को शुक्रवार रात 12 बजे तक फीस जमा करने का समय दिया गया है. फीस जमा नहीं करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स ने शुक्रवार देर शाम तक फीस जमा कर विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेस में दाखिला ले लिया है.
बता दें कि आगामी वर्ष से पीएचडी और पीजी में दाखिले विभागीय स्तर पर होंगे. साथ ही नियुक्तियां भी विभागीय स्तर पर ही होंगी. पीजी कोर्सेस में दाखिला लेने वाले प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं मार्च माह में होना तय है.
15 जनवरी तक हाॅस्टल के लिए करें आवेदन
आर्ट कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स हॉस्टल के लिए अब 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविकांत पांडेय ने बताया कि कॉलेज में हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया जारी है. अभी तक सिर्फ 10 पूर्व छात्रों को कमरे अलॉट हो पाए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी साल में कुछ महीनों तक करीब 11 कमरे स्टूडेंट्स को आवंटित नहीं किए जा सकेंगे. उन कमरों में जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू होने जा रहा है. हॉस्टल में मौजूदा समय में केवल 36 कमरे हैं. इनमें से सिर्फ 25 कमरे स्टूडेंट्स को अवंटित किए जाएंगे.