लखनऊ : राजधानी में फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट (Forensic Science Institute in Lucknow) में अगले सत्र से कक्षाओं की शुरुआत हो जाएगी. इस संस्थान में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू के माध्यम से दाखिला लिया जाएगा. मंगलवार को गृह विभाग के कमांड सेंटर बोर्ड आफ गवर्नेंस बॉडी की चौथी बैठक में फिंगरप्रिंटिंग विभाग को इस ग्रुप से जोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में उत्तर प्रदेश फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट में छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया प्राविधिक विश्वविद्यालय से कराने मोहर लगी. इसके अलावा बैठक में इंस्टीट्यूट में बाकी रह गए निर्माण कार्य को पूरा कराने के साथ ही रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया गया.
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अगले शैक्षिक सत्र में तीन पाठ्यक्रम शुरू करने पर सहमति बनी. इसमें एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन और पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी कोर्सेज शामिल हैं. इन पाठ्यक्रमों की फीस शैक्षिक योग्यता और सीटों की संख्या पर चर्चा हुई. इस दौरान बताया गया कि एकेडमिक कार्य के लिए प्रस्तावित 94 पदों के मुकाबले पहले चरण में 29 पद भरे जाने हैं. जिससे शैक्षिक कार्यों के संचालन का काम अगले सत्र से शुरू हो सके. इस बैठक में गृह विभाग के सचिव बीडी पाल्सन, डीजी प्रशिक्षण संजय एम तरडे, एडीजी तकनीकी सेवा मोहित अग्रवाल, विशेष सचिव राजेश राय के अलावा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : शिया वक्फ संपत्तियों पर कब्जों के खिलाफ गुरुवार को धरना देंगे मौलाना कल्बे जवाद