लखनऊ : राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध मिशनरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले की दौड़ रविवार 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसके पहले चरण में राजधानी के बालिकाओं के लिए सबसे प्रसिद्ध मिशनरी स्कूलों में शामिल लोरेटो इंटरमीडिएट कॉलेज, माउंट कार्मल कॉलेज महानगर व सेंट फ्रांसिस कॉलेज हजरतगंज अपने आवेदन फार्म जारी कर रहे हैं. इन तीनों ही मिशनरी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए अभिभावकों को आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा. तीनों ही विद्यालय के नर्सरी के आवेदन फॉर्म स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 सितंबर की रात 12:00 के बाद ओपन हो जाएंगे. इन तीनों ही विद्यालयों ने अपने यहां प्रवेश के लिए आधिकारिक सूचना एक महीना पहले ही अपनी-अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे.
लोरेटो इंटरमीडिएट कॉलेज में शैक्षणिक साथ 2024-25 में प्री नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट www.lucknowloreto.com पर जाकर ऑनलाइन भरना होगा. स्कूल की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि आवेदन फार्म एक अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक ही मिलेंगे. कॉलेज प्रशासन ने आवेदन फार्म की फीस ₹1000 निर्धारित किया है. साथ ही इस वर्ष प्रवेश लेने वाले बच्चों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होना अनिवार्य है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद सभी अभिभावकों को आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट 14 अक्टूबर तक कॉलेज के ऑफिस में जमा करने होंगे.
![माउंट कार्मल कॉलेज महानगर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2023/up-luc-nursseryadmission-04-7211380_30092023180212_3009f_1696077132_100.jpg)
वहीं शैक्षिक सत्र 2024-25 में सन फ्रांसिस कॉलेज में नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगी. कॉलेज में एडमिशन के लिए अभिभावक स्कूल की वेबसाइट https://stfrancislucknow.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, वही स्कूल की गोमती नगर ब्रांच में नर्सरी प्रवेश के लिए अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. यह भी बच्चों के नर्सरी क्लास में एडमिशन के लिए डेट ऑफ़ बर्थ 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होना निश्चित किया गया है.
यह भी पढ़ें : यह हैं लखनऊ के टॉप मिशनरी स्कूल, नर्सरी में दाखिले के लिए लगती है लाइन यह भी पढ़ें : जानिए कब से शुरू होंगे मिशनरी स्कूलों में दाखिले, यह है प्रक्रिया |
अलग-अलग दिन मिलेंगे आवेदन फॉर्म : महानगर स्टेट माउंट कार्मल कॉलेज में नर्सरी कक्षा में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगा. स्कूल प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 'स्कूल में नर्सरी क्लास में प्रवेश के लिए 1 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जबकि एलकेजी में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म 16 से 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभिभावकों को स्कूल की वेबसाइट www.mountcarmelcollagelucknow.org पर जाकर क्लिक करना होगा. कॉलेज प्रशासन की ओर से आवेदन फार्म की फीस ₹1000 निर्धारित की गई है. यह जमा करने के बाद ही और विभाग वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र 1 जून 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच होना अनिवार्य है. फॉर्म भरने के बाद अभिभावक 3 नवंबर 2023 तक ऑफिस कार्यालय में सुबह 9:00 से 11:00 बजे के बीच आवेदन फार्म सभी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करना अनिवार्य होगा.