लखनऊ: पूरे प्रदेश में टिड्डी दल का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर लखनऊ के जिला प्रशासन ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं सीमावर्ती इलाकों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. टिड्डी दल के आतंक से बचने के लिए प्रशासन राजधानी के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है.
लखनऊ के जिला प्रशासन ने टिड्डियों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है, जहां स्थानीय प्रशासन लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन के द्वारा डीजे वा हाई बेस साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है.
सीमावर्ती इलाकों को किया गया अलर्ट
राजधानी की मोहनलालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले टिड्डी दल उन्नाव की तरफ से लखनऊ में आने वाला था, लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि रायबरेली की तरफ से यह टिड्डी दल लखनऊ में प्रवेश कर सकता है. ऐसे में जो भी सीमावर्ती गांव है, वहां लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. तहसील व ब्लॉक स्तर की टीमें लोगों को लगातार जागरूक कर रही हैं.
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम ने बताया कि टिड्डी दल एक बहुत ही डरपोक किस्म की प्रजाति है, जो तेज आवाज से भाग जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए डीजे और बड़े साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है, जिससे टिड्डियां लखनऊ जिले में प्रवेश न कर सकें.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
राजधानी लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में टिड्डियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. लखनऊ के जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सीमावर्ती इलाकों में लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. इसी के तहत मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले लखनऊ रायबरेली और उन्नाव के सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को जागरूक किया.