ETV Bharat / state

अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर खूब चला पुलिस का डंडा, 733 करोड़ की संपत्ति जब्त - लखनऊ में अपराधियों की 733 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश में साल 2020 में अपराधियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का खूब डंडा चला है. इस दौरान राजधानी लखनऊ में अकेले 88 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हुई है. बता दें कि प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जा रहा है.

एसएन साबत, एडीजी जोन लखनऊ.
एसएन साबत, एडीजी जोन लखनऊ.
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चोरी, लूट, डकैती करने वाले बदमाशों की अवैध संपत्तियों को पुलिस जब्त करने का काम कर रही है. पूरे प्रदेश में साल 2020 में अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस और प्रशासन का खूब डंडा चला है. कुल 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में अकेले 88 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हुई है. लखनऊ जोन में भी 131 मामलों में पुलिस ने अपराधियों की 63 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियों को जब्त किया है. अब प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जा रहा है. इससे आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है तो वहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ खूब बढ़ा है. अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से अपराध को कम करने में भी निश्चित तौर पर सफलता मिली है.

जानकारी देते एसएन साबत.

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इसके तहत कोई गुंडा हो या माफिया या कोई नेता यहां तक कि अधिकारी भी किसी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने से कोई चूक नहीं होनी चाहिए. इसी के चलते अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है. वहीं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है और जब्त करने का काम भी किया गया है. यहां तक कि पुलिस के 2 बड़े अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो उन पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया है. उनकी संपत्तियों पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. इसमें आईपीएस अरविंद सेन और मणिलाल पाटीदार के नाम भी शामिल हैं. जबकि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे बड़े माफियाओं के खिलाफ भी पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है.

लखनऊ जोन में भी अपराधियों की संपत्ति जब्त
लखनऊ जोन में भी 131 प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 66.38 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है. वहीं चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए 500 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. इसके तहत 2075 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई. वहीं 25,000 से कम इनाम वाले 495 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 25,000 से ऊपर के इनाम वाले 197 अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इससे यह जाहिर होता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ पहले से ज्यादा सख्त हुई है. लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनएसए जैसी कार्रवाई करके उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. 131 मामलों में 66.38 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चोरी, लूट, डकैती करने वाले बदमाशों की अवैध संपत्तियों को पुलिस जब्त करने का काम कर रही है. पूरे प्रदेश में साल 2020 में अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर पुलिस और प्रशासन का खूब डंडा चला है. कुल 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ में अकेले 88 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हुई है. लखनऊ जोन में भी 131 मामलों में पुलिस ने अपराधियों की 63 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्तियों को जब्त किया है. अब प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जा रहा है. इससे आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है तो वहीं अपराधियों में पुलिस का खौफ खूब बढ़ा है. अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से अपराध को कम करने में भी निश्चित तौर पर सफलता मिली है.

जानकारी देते एसएन साबत.

जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. इसके तहत कोई गुंडा हो या माफिया या कोई नेता यहां तक कि अधिकारी भी किसी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने से कोई चूक नहीं होनी चाहिए. इसी के चलते अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई है. वहीं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है और जब्त करने का काम भी किया गया है. यहां तक कि पुलिस के 2 बड़े अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो उन पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया है. उनकी संपत्तियों पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है. इसमें आईपीएस अरविंद सेन और मणिलाल पाटीदार के नाम भी शामिल हैं. जबकि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे बड़े माफियाओं के खिलाफ भी पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है.

लखनऊ जोन में भी अपराधियों की संपत्ति जब्त
लखनऊ जोन में भी 131 प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 66.38 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है. वहीं चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए 500 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. इसके तहत 2075 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई. वहीं 25,000 से कम इनाम वाले 495 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 25,000 से ऊपर के इनाम वाले 197 अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इससे यह जाहिर होता है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ पहले से ज्यादा सख्त हुई है. लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनएसए जैसी कार्रवाई करके उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है. 131 मामलों में 66.38 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.