ETV Bharat / state

राजधानी में कोरोना को लेकर प्रशासन ने की तैयारी, जानिए बड़ी बातें - action

राजधानी में कोरोना से जंग लड़ने के लिए पूरा प्रशासनिक महकमा एक हो गया है. दिन-रात कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश महामारी पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. टेस्टिंग से लेकर ट्रैसिंग तक पर नजर बनी हुई है. साथ ही आपदा में अवसर तलाशने वाले हॉस्पिटल पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है.

कोरोना पर बैठक करते डीएम
कोरोना पर बैठक करते डीएम
author img

By

Published : May 20, 2021, 3:47 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल में पैसे वसूली करने के मामले में राजधानी की कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने 12 मई को इन निजी अस्पतालों के खिलाफ मरीजों से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर जांच की थी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. राजधानी के मैक्वेल अस्पताल, देवीना अस्पताल और जेपी अस्पताल के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड मरीजों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा धनराशि की वसूली पर गोमती नगर की नींव अस्पताल के जांच के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एसडीएम सदर और सीएमओ को लगाया गया है.

निरीक्षण करती कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ रोशन जैकब
निरीक्षण करती कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ रोशन जैकब

11 टेस्टिंग वैन से होगा घर पर कोविड टेस्ट

लखनऊ में टेस्टिंग बढ़ाने और लोगों को आसानी से टेस्ट फैसिलिटी उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय से टेस्ट रिजल्ट पोर्टल पर अपडेट कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. बुधवार को स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी ने सभी लैबों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद वासियों की सुविधा के लिए कोविड टेस्टिंग वैन चलाने का विचार किया जा रहा है, जिससे रोगियों से उनके घर जा कर सैम्पल लिया जा सके, ताकि लोगों को इधर-उधर टेस्ट के लिए भटकना न पड़े. जिलाधिकारी ने बताया कि 7 लैब की ओर से 1-1 वैन अगले 21 मई से चलाई जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा 4 वैन चलाई जाएगी. इस प्रकार शहरी क्षेत्र में कुल 11 कोविड टेस्टिंग वैन आगामी 21 मई से कार्यशील हो जाएंगी.

क्या कहा एसीएमओ ने

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, राजधानी में अभी 20 हजार कोरोना टेस्ट एक दिन में किए जा रहे हैं. अब इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी. लक्षणों वाले मरीजों का तुरंत एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. वहीं अन्य का आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा. सुबह सैंपल लिए गए मरीजों की शाम को रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं देर शाम को जुटाए गए सैंपल कि अगले दिन में रिपोर्ट आ जाएगी.

आशा कार्यकर्ता से बात करते डीएम
आशा कार्यकर्ता से बात करते डीएम

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन नहीं है तो...सीएससी से कराएं कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन

10 बेड का वार्ड तैयार कराने के दिए निर्देश

कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज, ग्राम पंचायत रहमतनगर, पंचायत भवन खुजौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनलालगंज पहुंची. इस दौरान उन्होंने मोहनलालगंज स्थित अस्पताल के प्रथम एवं द्वितीय तल पर मौजूद कक्षों का निरीक्षण किया गया, जिसमें ऑक्सीजन पाइपलाइन कनेक्शन, कंसन्ट्रेटर व उपकरणों की व्यवस्था कराकर 10 बेड का कोविड-19 वार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन के सापेक्ष आरआरटी टीमों की संख्या कम हैं. इसलिए घर-घर टेस्टिंग कराने व टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के लिए आरआरटी और चेतक टीमों की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही आरआरटी टीम में एक एलटी ही रहे तथा दूसरे सदस्य, स्टाफ नर्स, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता आदि होने चाहिए. नोडल अधिकारी ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए है.


डीएम ने आशा कार्यकर्ता को 5 हजार देकर किया सम्मानित

कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को अचानक बीकेटी तहसील स्थित गांव साढ़ा मऊ, राजपुर इंदौरा और पहाड़पुर पहुंचे. जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत साढ़ा मऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर से की. जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर वैक्सीनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों से बातचीत की. जिलाधिकारी ने आशा, ANM और निगरानी समितियों के साथ बैठक भी की. विद्यालय में आशा मुन्नी देवी उपस्थित थी, जिनके बारे में बताया गया कि उनके द्वारा दवा वितरण आदि कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से किए गए हैं. उनके द्वारा लगभग क्षेत्र के सभी घरों को कवर किया गया है और सभी को घर-घर जाकर दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा आशा मुन्नी देवी की प्रशंसा की. साथ ही 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. साथ ही निर्देश दिया गया कि आशा मुन्नी देवी की टीम को प्रशस्ति पत्र भी जारी किया जाए.

लखनऊ: कोरोना काल में पैसे वसूली करने के मामले में राजधानी की कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने तीन निजी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने 12 मई को इन निजी अस्पतालों के खिलाफ मरीजों से अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर जांच की थी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. राजधानी के मैक्वेल अस्पताल, देवीना अस्पताल और जेपी अस्पताल के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की गई है. इसके अलावा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड मरीजों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा धनराशि की वसूली पर गोमती नगर की नींव अस्पताल के जांच के निर्देश दिए हैं. इसके लिए एसडीएम सदर और सीएमओ को लगाया गया है.

निरीक्षण करती कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ रोशन जैकब
निरीक्षण करती कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ रोशन जैकब

11 टेस्टिंग वैन से होगा घर पर कोविड टेस्ट

लखनऊ में टेस्टिंग बढ़ाने और लोगों को आसानी से टेस्ट फैसिलिटी उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय से टेस्ट रिजल्ट पोर्टल पर अपडेट कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. बुधवार को स्मार्ट सिटी सभागार में जिलाधिकारी ने सभी लैबों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद वासियों की सुविधा के लिए कोविड टेस्टिंग वैन चलाने का विचार किया जा रहा है, जिससे रोगियों से उनके घर जा कर सैम्पल लिया जा सके, ताकि लोगों को इधर-उधर टेस्ट के लिए भटकना न पड़े. जिलाधिकारी ने बताया कि 7 लैब की ओर से 1-1 वैन अगले 21 मई से चलाई जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा 4 वैन चलाई जाएगी. इस प्रकार शहरी क्षेत्र में कुल 11 कोविड टेस्टिंग वैन आगामी 21 मई से कार्यशील हो जाएंगी.

क्या कहा एसीएमओ ने

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, राजधानी में अभी 20 हजार कोरोना टेस्ट एक दिन में किए जा रहे हैं. अब इसकी क्षमता और बढ़ाई जाएगी. लक्षणों वाले मरीजों का तुरंत एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. वहीं अन्य का आरटीपीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए सैंपल लिया जाएगा. सुबह सैंपल लिए गए मरीजों की शाम को रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं देर शाम को जुटाए गए सैंपल कि अगले दिन में रिपोर्ट आ जाएगी.

आशा कार्यकर्ता से बात करते डीएम
आशा कार्यकर्ता से बात करते डीएम

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन नहीं है तो...सीएससी से कराएं कोरोना वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन

10 बेड का वार्ड तैयार कराने के दिए निर्देश

कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज, ग्राम पंचायत रहमतनगर, पंचायत भवन खुजौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनलालगंज पहुंची. इस दौरान उन्होंने मोहनलालगंज स्थित अस्पताल के प्रथम एवं द्वितीय तल पर मौजूद कक्षों का निरीक्षण किया गया, जिसमें ऑक्सीजन पाइपलाइन कनेक्शन, कंसन्ट्रेटर व उपकरणों की व्यवस्था कराकर 10 बेड का कोविड-19 वार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लैब टेक्नीशियन के सापेक्ष आरआरटी टीमों की संख्या कम हैं. इसलिए घर-घर टेस्टिंग कराने व टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के लिए आरआरटी और चेतक टीमों की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही आरआरटी टीम में एक एलटी ही रहे तथा दूसरे सदस्य, स्टाफ नर्स, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता आदि होने चाहिए. नोडल अधिकारी ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए है.


डीएम ने आशा कार्यकर्ता को 5 हजार देकर किया सम्मानित

कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को अचानक बीकेटी तहसील स्थित गांव साढ़ा मऊ, राजपुर इंदौरा और पहाड़पुर पहुंचे. जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत साढ़ा मऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर से की. जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर वैक्सीनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों से बातचीत की. जिलाधिकारी ने आशा, ANM और निगरानी समितियों के साथ बैठक भी की. विद्यालय में आशा मुन्नी देवी उपस्थित थी, जिनके बारे में बताया गया कि उनके द्वारा दवा वितरण आदि कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से किए गए हैं. उनके द्वारा लगभग क्षेत्र के सभी घरों को कवर किया गया है और सभी को घर-घर जाकर दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा आशा मुन्नी देवी की प्रशंसा की. साथ ही 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. साथ ही निर्देश दिया गया कि आशा मुन्नी देवी की टीम को प्रशस्ति पत्र भी जारी किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.