लखनऊ: पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में पौधे रोपे थे. इन पौधों में से कई पौधे सूखने लगे हैं, जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि जिम्मेदार अधिकारी इन पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले जयति खेड़ा ग्राम में वृक्ष महाकुंभ का शुभारंभ किया था. यहां पर खुद सीएम योगी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही जयति खेड़ा ग्राम में अभियान के तहत लगाए गए पौधे सूखने लगे, जिसको लेकर डीएम कौशल राज शर्मा से सवाल किए गए थे. डीएम ने पौधों के सूखने के कारणों का पता लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया था. पौधों के सूखने की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ जिला प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है.
पढ़ें- लखनऊ: पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना
एडीएम प्रशासन श्री प्रकाश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि उन स्थानों पर खास ध्यान दिया जाए, जहां पर भारी संख्या में वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत पौधे लगाए गए थे. ऐसे स्थानों को चिह्नित कर उन स्थानों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए. पौधों की सुरक्षा के लिए रख-रखाव और आवश्यक खाद्य औषधि उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. एडीएम प्रशासन ने पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सभी एसडीएम को निर्देश जारी किया है कि 15 सितंबर तक महाकुंभ के तहत लगाए गए सभी पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.