लखनऊ: राजधानी सहित तमाम जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने और रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के तहत अब तक क्या प्रभाव पड़ा है, इसका आकलन किया जाएगा. आकलन के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिससे यह पता चलेगा कि पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों का क्या प्रभाव पड़ रहा है. इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र होगा कि आखिर इन प्रयासों के तहत रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों में कितनी कमी आई है.
इसे भी पढ़ें:- मऊ: अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत