लखनऊ: लखनऊ जोन में अपराधियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के दौरान टीम के साथ पुलिस कप्तान का होना अनिवार्य होगा. लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत ने अपने क्षेत्र के सभी कप्तानों को यह निर्देश दिया है. कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद सतर्कता के तौर पर उन्होंने यह निर्णय लिया है.
इसके साथ ही एडीजी ने कहा कि पुलिस ऑपरेशन के नियमों के तहत दबिश के दौरान बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट के साथ सुरक्षा कवच और अत्याधुनिक हथियारों के साथ ही मूवमेंट करना होगा. दबिश से पहले पूरा प्लान तैयार किया जाए. पुलिस लाइन में होने वाली हर माह ट्रेनिंग में भी जिस हथियार का संबंधित पुलिसकर्मी ने प्रशिक्षण लिया हो, ऑपरेशन के दौरान उसे वही शस्त्र आवंटित किया जाएगा. सर्किल में दबिश के दौरान टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी या एएसपी करेंगे. बड़े माफिया के खिलाफ ऑपरेशन में जरूरत पड़ने पर डीआइजी और वह खुद मौके पर जाएंगे.
नाइट विजन डिवाइस से भी लैस होगी टीम
एडीजी ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि दबिश के दौरान नाइट विजन, ड्रैगन लाइट जरूर ले जाई जाए. ऑपरेशन के दौरान इस डिवाइस से लाइट जाने पर पुलिस टीम टारगेट को आसानी से देख सकेगी.
अपराधियों की अब खैर नहीं
कानपुर की घटना के बाद प्रदेशभर के अपराधी पुलिस रडार पर हैं. पुलिस किसी को छोड़ने के मूड में नहीं है. सिर्फ लखनऊ पुलिस ने तीन दिन में 50 बड़े अपराधी चिह्नित किए हैं. अंबेडकर नगर में खान मुबारक गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. इस बारे में एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने कहा कि सुरक्षा कवच के बिना कोई टीम दबिश देने नहीं जाएगी. अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. कानपुर की घटना के बाद सभी को अलर्ट किया गया है.