लखनऊ: पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को पुलिस विभाग ने 3 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं. जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर झांसी के पद पर तैनात राहुल श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ के पद पर नवीन तैनाती दी गई है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9045383_620_9045383_1601803576964.png)
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर तैनात विश्वजीत श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पद पर नवीन तैनाती दी गई है. अपर पुलिस अधीक्षक विशेष जांच विवेक त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक झांसी के पद पर नवीन तैनाती मिली है.