लखनऊ: जिले में मंगलवार को अपर महाप्रबंधक ने डीआरएम के साथ ऐशबाग जंक्शन का निरीक्षण किया. अपर महाप्रबंधक ने ऐशबाग जंक्शन पर मुख्य प्रवेश द्वार, बुकिंग और आरक्षण कार्यालय, सेकेण्ड एंट्री, स्टेशन प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. इस दौरान ऐशबाग स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक और सम्बन्धित शाखा अधिकारियों को निर्देश दिए.
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनीकी) गौरव गोविल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) प्रवीण पांडेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय आरके श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी डीके यादव, उपमुख्य इंजीनियर/विद्युत/निर्माण ओपी सिंह, उपमुख्य सिगनल और दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण पीके सिंह, उप महाप्रबंधक/आरवीएनएल एस. के. वर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक डी.के. रैना, मैनेजर/आरवीएनएल आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
समीक्षा बैठक में विभिन्न विषयों पर किए गहन विचार विमर्श
इसके बाद मण्डल कार्यालय सभागार में अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह, मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री, आरवीएनएल, रेलवे विद्युतीकरण एवं निर्माण संगठन, लखनऊ व मण्डल के शाखाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एजीएम अमित अग्रवाल ने मंडल के ऐशबाग-सीतापुर-मैलानी रेल खंड पर हो रहे विद्युतीकरण कार्यों के सन्दर्भ में आरवीएनएल की तरफ से सम्पन्न किए जा रहे निर्माण और विकास कार्याें की प्रगति पर विचार विमर्श किया.
साथ ही अद्यतन स्थिति और सीतापुर-बुढ़वल के मध्य दोहरीकरण कार्य और लखीमपुर-मैलानी का आमान परिवर्तन कार्य पर भी बातचीत की. इसके साथ ही विकास योजनाओं के अंतर्गत इन्जीनियरिंग, सिगनलिंग, परिचालन, वाणिज्यिक आदि विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया. सम्बन्धित अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर निर्माण कार्यों को समय से कार्य पूर्ण करने और संरक्षा के मापदंड को उच्चस्तर का बनाए रखने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-आगरा: एसएन का निरीक्षण करने पहुंचे राज्यमंत्री, वार्ड में गंदगी देख हुए नाराज