लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य सुचारु ढंग से कराया जाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पांच चरणों में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य सफतलापूर्वक किया जा चुका है. निशुल्क खाद्य वितरण का छठा चरण 20 जून से प्रारम्भ हुआ है. उन्होंने बताया कि तीन दिन में अब तक 3,56,28,696 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,39,36,517 राशन कार्डों पर 10,15,09,060 यूनिट पर खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि मात्र तीन दिन में 67.18 प्रतिशत राशन कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण कर दिया गया है. छठे चरण में चावल और चना का वितरण किया जा रहा है. अब तक 5,07,544.9 मीट्रिक टन चावल और 23,734.31 मीट्रिक टन चना का वितरण किया गया है. कोविड-19 से बचाव की समुचित सावधानी बरतते हुए खाद्यान्न वितरित किया जाए. उन्होंने गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि बरसात के मौसम में पशु रोगों के दृष्टिगत गोवंशों के स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक सावधानियां बरती जाएं. उन्होंने अवैध शस्त्रों पर नियंत्रण के लिए त्वरित और सघन अभियान संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग की धारा 188 के तहत 75,666 एफआईआर दर्ज करते हुए 1,97,035 लोगों को नामजद किया गया है. प्रदेश में अब तक 73,16,589 वाहन की सघन चेकिंग में 57,510 वाहन सीज किये गये. चेकिंग अभियान के दौरान 33,41,99,656 रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया. आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 3,08,205 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं. कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 942 लोगों के खिलाफ 714 एफआईआर दर्ज करते हुए 336 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1539 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. 23 जून को कुल 7 मामले, जिनमें ट्विटर के 4 और फेसबुक के 3 मामलों को संज्ञान में लिया गया है. साथ ही साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित 23 जून तक ट्वीटर के 83, फेसबुक के 81, टिकटाॅक के 47 और वाट्सएप के एक एकाउंट सहित कुल 211 एकाउंट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 2760 हाॅटस्पाॅट के 853 थानान्तर्गत 8,71,144 मकानों के 54,39,570 लोगों को चिह्नित किया गया है.