लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा कोरोना काल के दौरान धारा-188 के तहत 2,29,629 एफआईआर दर्ज करते हुए 4,33,025 लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही प्रदेश में अब तक 1,62,37,573 वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान 73,905 वाहन सीज किए गए हैं.
चेकिंग अभियान के दौरान 84,59,54,164 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है. वहीं आवश्यक सेवाओं के लिए प्रदेश में 4,38,859 वाहनों को परमिट जारी किए गए हैं. कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1250 लोगों के खिलाफ 925 एफआईआर दर्ज करते हुए 446 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फेक न्यूज के तहत अब तक 2634 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. 24 सितंबर को फेक न्यूज के दो मामले संज्ञान में आए, जिनमें फेसबुक और ट्विटर के एक-एक मामले शामिल हैं.
अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 18,828 कंटेनमेंट जोन के 1,197 थानान्तर्गत 14,06,985 मकानों के 78,11,953 लोगों को चिह्नित किया गया है. इन कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,506 है. प्रदेश में अब तक 31,125 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा चुका है. 23 सितंबर तक प्रदेश में राज्य परिवहन निगम की 7371 बसों से 11 लाख लोगों ने यात्रा की है.
यूपी पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि यूपी पुलिस और फोरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस विश्वविद्यालय के लिए 3 पद कुलपति, कुलसचिव एवं वित्त अधिकारी के सृजित किए जाएंगे. विश्वविद्यालय में कुल 10 विभाग होंगे, जिसमें भौतिक विभाग, प्रलेख विभाग, आग्नेयास्त्र अनुभाग, रसायन विभाग, विष विभाग, जीव विज्ञान विभाग, डीएनए विभाग, साइबर क्राइम विभाग, व्यवहार विभाग एवं विधि विभाग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्यापन के लिए प्रोफेसर के 14 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 14, असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 सहित कुल अन्य 496 पद प्रस्तावित हैं.