ETV Bharat / state

जनता के लिए जल्द खुलेगा एक्सप्रेस-वे, अधिकारियों ने किया निरीक्षण - अपर मुख्य सचिव गृह

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया. समीक्षा के दौरान उन्होंने पैकेज वन में निर्माणाधीन आरओबी एक व आरओबी दो के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया.

जनता के लिए जल्द खुलेगा एक्सप्रेस वे
जनता के लिए जल्द खुलेगा एक्सप्रेस वे
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 1:55 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है. इसके बाद एक्सप्रेसवे के मेन कैरिज-वे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. इस एक्स्प्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की रविवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने स्थलीय निरीक्षण कर पैकेजवार समीक्षा की.



उन्होंने लखनऊ में पैकेज एक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने पैकेज वन में निर्माणाधीन आरओबी एक व आरओबी दो के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके बाद पैकेज-दो में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. यहीं पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण को ध्यान में रखकर विकास करने की बात कही और निर्माणकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कर एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे को शीघ्र ही यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए वे-साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पैकेज तीन में निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. पैकेज चार में हवाइपट्टी (एयरस्ट्रिप) का निरीक्षण कर अवनीश अवस्थी ने बताया कि शीघ्र ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर मेन कैरिज-वे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. पैकेज-पांच में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. यहीं पर भेलारा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर बन रहे डायमण्ड इण्टरचेंज का निरीक्षण कर इसे शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.



पैकेज-पांच व छह के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य तीव्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जा सके. उन्होंने मऊ एवं गाजीपुर में पैकेज सात व आठ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके अलावा सर्विस लेन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए.



लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है. इसके बाद एक्सप्रेसवे के मेन कैरिज-वे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. इस एक्स्प्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की रविवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने स्थलीय निरीक्षण कर पैकेजवार समीक्षा की.



उन्होंने लखनऊ में पैकेज एक के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने पैकेज वन में निर्माणाधीन आरओबी एक व आरओबी दो के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके बाद पैकेज-दो में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. यहीं पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण को ध्यान में रखकर विकास करने की बात कही और निर्माणकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों को शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कर एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे को शीघ्र ही यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए वे-साइड अमेनिटीज व टायलेट ब्लाक्स के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पैकेज तीन में निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. पैकेज चार में हवाइपट्टी (एयरस्ट्रिप) का निरीक्षण कर अवनीश अवस्थी ने बताया कि शीघ्र ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर मेन कैरिज-वे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. पैकेज-पांच में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. यहीं पर भेलारा गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर बन रहे डायमण्ड इण्टरचेंज का निरीक्षण कर इसे शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए.



पैकेज-पांच व छह के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अवस्थी ने निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य तीव्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जा सके. उन्होंने मऊ एवं गाजीपुर में पैकेज सात व आठ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके अलावा सर्विस लेन के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.