लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को 50 वर्षों के लिए लीज पर लेने वाले अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट पर कई बदलाव नजर आ रहे हैं. बात की जाए तो अभी तक चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बैनर लगा था, जिसे बदलकर जगह-जगह अडानी ग्रुप किया जा रहा है. एयरपोर्ट के आने वाले रास्तों में कई जगह अडानी ग्रुप की होर्डिंग भी लगाई गई है. 2 नवंबर को रात 12 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अडानी ग्रुप को लखनऊ एयरपोर्ट का कार्यभार सौंपा.
अमौसी एयरपोर्ट की पार्किंग अभी तक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों के माध्यम से करवा रही थी, जिसको अडानी ग्रुप ने अपने अंडर में लेते हुए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाकर पार्किंग की व्यवस्था कर दी. पार्किंग में मशीन द्वारा पर्ची देने की भी शुरुआत की गई है.
एयरपोर्ट की सुरक्षा वैसे तो सीआईएसफ के हाथ में है, लेकिन अडानी ग्रुप ने बाहर की तरफ प्राइवेट सुरक्षा गार्डों की भी व्यवस्था की है, जिससे सड़क पर जाम न लगे या कोई गाड़ी आड़ी-तिरछी खड़ी न हो सके, इसके लिए प्राइवेट सुरक्षा कर्मी लगातार सतर्क रहते हैं.
जगह-जगह लगाई गई होर्डिंग
अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट में जगह-जगह अपनी होर्डिंग लगाई है, जिससे आने वाले यात्रियों को यह जानकारी हो सके कि अडानी ग्रुप द्वारा एयरपोर्ट का संचालन किया जा रहा है.
एयरपोर्ट विस्तार के लिए तेज की गई प्रक्रिया
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ज्यादा से ज्यादा विमानों का उड़ान हो सके, इसके लिए एयरपोर्ट रनवे के साथ-साथ और टैक्सी वे को भी बढ़ाया जा रहा है. एयरपोर्ट पर दो नए टैक्सी वे का निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया गया है. टैक्सी वे बढ़ने से एयरपोर्ट पर उड़ानों के बढ़ाने में मदद मिलेगी.
एटीसी की फॉलोअप गाड़ी पर अडानी का कब्जा
फॉलोअप गाड़ी जोकि रनवे पर किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर जांच पड़ताल करने जाती है. इसको अभी तक एटीसी के कर्मचारी संचालित करते थे. अब अडानी ग्रुप फॉलोअप गाड़ी को स्वयं ही चलाएगा, लेकिन इसका कंट्रोल एटीसी के हाथ में ही दिया गया है. अडानी ग्रुप ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए नई कैंटीन बनाने के साथ ही कई अन्य सुविधाओं को शुरू करने की योजना बनाई है.