ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुल्क वृद्धि को लेकर अडानी ग्रुप की हो रही आलोचना - लखनऊ

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) अडानी ग्रुप (adani group) को नवंबर 2020 से संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. अडानी ग्रुप ने लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन की जिम्मेदारी संभालने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की साज-सज्जा में बढ़ोतरी की थी. एयरपोर्ट पर नान शेड्यूल ऑपरेटर्स के लिए ग्राउंड हैंडलिंग टैरिफ (Ground Handling Tariff) में वृद्धि की गई है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर शुल्क वृद्धि
लखनऊ एयरपोर्ट पर शुल्क वृद्धि
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:32 AM IST

लखनऊः एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने और इसे बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सरकार ने लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट) को बीते साल 50 साल की लीज पर निजी कंपनी (अडानी ग्रुप) के हाथों सौंप दिया था. हालांकि सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए तब विपक्ष ने कहा था कि इससे यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा और सुविधा के नाम पर पैसे की वसूली हो सकती है. करीब एक साल बाद निजी कंपनी अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में करीब 3 गुना से 10 गुना तक बढ़ोतरी की है. कंपनी के इस फैसले की अब आलोचना होने लगी है.

जानकारी देते संवाददाता पवन तिवारी


कंपनी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नए प्रयोग किए हैं, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल रही है. लेकिन अब अडानी ग्रुप द्वारा बेहतर सेवा देने के नाम पर शुल्क में बढ़ोतरी कर रही है. जिसको लेकर यात्रियों में अडानी ग्रुप के प्रति अविश्वास की स्थिति उत्पन्न हो रही है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) अडानी ग्रुप को नवंबर 2020 से संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. अडानी ग्रुप ने लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन की जिम्मेदारी संभालने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की साज-सज्जा में बढ़ोतरी की थी. एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर यात्रियों व उनके छोड़ने व रिसीव करने वाले लोगों के लिए शेड्स लगवाए हैं. एयरपोर्ट परिसर पर ही दो नई कैंटीन खोली गई हैं.

देश के छह एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप ने लीज पर लिया

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के नाम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के छह हवाई अड्डा को लीज पर देने का फैसला लिया था. जिसमें लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रपुरम हवाई अड्डों को प्राइवेट कंपनी अदानी ग्रुप द्वारा सबसे ज्यादा बोली लगाकर 50 वर्षों के लिए लीज पर लिया था.

यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए प्राइवेट गार्ड्स
कंपनी ने एयरपोर्ट पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए हैं, जो यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है. यह गार्ड्स यात्रियों और उनको रिसीव करने आए लोगों को गाइड भी करते हैं.

पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट का चार्ज बढ़ाने को लेकर अडानी ग्रुप ने दी सफाई, जानें क्या कहा...

अडानी एयरपोर्ट द्वारा पार्किंग शुल्क में की गई बढ़ोतरी
अडानी ग्रुप द्वारा एयरपोर्ट का संचालन संभालने के बाद 15 अप्रैल 2021 से पार्किंग शुल्क में 3 गुना से लेकर 10 गुना तक बढ़ोतरी की है. पहले दोपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 30 मिनट में ₹10 निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर ₹30 किया गया है. इसी तरह प्राइवेट कार का शुल्क 30 मिनट तक ₹30 था जिसे बढ़ाकर ₹90 कर दिया गया है. वहीं कोच बस व ट्रक के पार्किंग शुल्क में जबरदस्त बढ़ोतरी करते हुए जहां पहले 30 मिनट के लिए शुल्क ₹30 निर्धारित था, वहीं इसे बढ़ाकर ₹400 कर दिया गया है.


नॉन शेड्यूल फ्लाइट में टर्न अराउंड शुल्क में 10% बढ़ोतरी
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नान शेड्यूल फ्लाइट व इंटरनेशनल उड़ानों के टर्न अराउंड शुल्क में 10% की बढ़ोतरी की गई है. शुल्क में बढ़ोतरी होने से आने वाले दिनों में इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पढ़ने की संभावना है.

निजी करण का विपक्षी पार्टियों ने किया था विरोध
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए देश के छह एयरपोर्ट को 50 वर्षों के लिए लीज पर निजी कंपनी को देने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा था, उनका कहना था कि निजी करण से महंगाई बढ़ेगी.

लखनऊः एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने और इसे बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सरकार ने लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट) को बीते साल 50 साल की लीज पर निजी कंपनी (अडानी ग्रुप) के हाथों सौंप दिया था. हालांकि सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए तब विपक्ष ने कहा था कि इससे यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा और सुविधा के नाम पर पैसे की वसूली हो सकती है. करीब एक साल बाद निजी कंपनी अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में करीब 3 गुना से 10 गुना तक बढ़ोतरी की है. कंपनी के इस फैसले की अब आलोचना होने लगी है.

जानकारी देते संवाददाता पवन तिवारी


कंपनी ने लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नए प्रयोग किए हैं, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिल रही है. लेकिन अब अडानी ग्रुप द्वारा बेहतर सेवा देने के नाम पर शुल्क में बढ़ोतरी कर रही है. जिसको लेकर यात्रियों में अडानी ग्रुप के प्रति अविश्वास की स्थिति उत्पन्न हो रही है. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) अडानी ग्रुप को नवंबर 2020 से संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. अडानी ग्रुप ने लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन की जिम्मेदारी संभालने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की साज-सज्जा में बढ़ोतरी की थी. एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर यात्रियों व उनके छोड़ने व रिसीव करने वाले लोगों के लिए शेड्स लगवाए हैं. एयरपोर्ट परिसर पर ही दो नई कैंटीन खोली गई हैं.

देश के छह एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप ने लीज पर लिया

यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के नाम पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के छह हवाई अड्डा को लीज पर देने का फैसला लिया था. जिसमें लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गुवाहाटी और त्रिवेंद्रपुरम हवाई अड्डों को प्राइवेट कंपनी अदानी ग्रुप द्वारा सबसे ज्यादा बोली लगाकर 50 वर्षों के लिए लीज पर लिया था.

यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए प्राइवेट गार्ड्स
कंपनी ने एयरपोर्ट पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए हैं, जो यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत मदद पहुंचाने के लिए तत्पर है. यह गार्ड्स यात्रियों और उनको रिसीव करने आए लोगों को गाइड भी करते हैं.

पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट का चार्ज बढ़ाने को लेकर अडानी ग्रुप ने दी सफाई, जानें क्या कहा...

अडानी एयरपोर्ट द्वारा पार्किंग शुल्क में की गई बढ़ोतरी
अडानी ग्रुप द्वारा एयरपोर्ट का संचालन संभालने के बाद 15 अप्रैल 2021 से पार्किंग शुल्क में 3 गुना से लेकर 10 गुना तक बढ़ोतरी की है. पहले दोपहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क 30 मिनट में ₹10 निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर ₹30 किया गया है. इसी तरह प्राइवेट कार का शुल्क 30 मिनट तक ₹30 था जिसे बढ़ाकर ₹90 कर दिया गया है. वहीं कोच बस व ट्रक के पार्किंग शुल्क में जबरदस्त बढ़ोतरी करते हुए जहां पहले 30 मिनट के लिए शुल्क ₹30 निर्धारित था, वहीं इसे बढ़ाकर ₹400 कर दिया गया है.


नॉन शेड्यूल फ्लाइट में टर्न अराउंड शुल्क में 10% बढ़ोतरी
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नान शेड्यूल फ्लाइट व इंटरनेशनल उड़ानों के टर्न अराउंड शुल्क में 10% की बढ़ोतरी की गई है. शुल्क में बढ़ोतरी होने से आने वाले दिनों में इसका सीधा असर यात्रियों की जेब पर पढ़ने की संभावना है.

निजी करण का विपक्षी पार्टियों ने किया था विरोध
यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए देश के छह एयरपोर्ट को 50 वर्षों के लिए लीज पर निजी कंपनी को देने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा था, उनका कहना था कि निजी करण से महंगाई बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.