लखनऊः जांच के नाम पर लूट करने वालों की अब खैर नहीं. डीएम अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के सभी लैबों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि डेंगू की जांचों के लिए किसी भी तरह की ओवरचार्जिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर किसी लैब या फिर हॉस्पिटल ने डेंगू से पीड़ित मरीज से अधिक धन की वसूली की, तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिलाधिकारी ने डेंगू और अन्य जांचों की दरों का भी निर्धारण किया.
इस बैठक में डीएम ने बताया कि डेंगू को भी महामारी की श्रेणी में रखा हुआ है. इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए कोविड की तर्ज पर ही विशेष प्रबंध किए गए हैं. डेंगू और अन्य जांचों की ओवरचार्जिंग के सम्बन्ध में कुछ शिकायतें मिली हुई हैं. जिसके लिए बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि डेंगू की जांचों के लिए किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
![जांचों की ओवरचार्जिंग के संबंध में बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-dm-meating-in-smart-city-office-pic-up10069_13092021161931_1309f_1631530171_428.jpg)
लैब की तय होगी जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने बताया कि ओवरचार्जिंग के मद्देनजर कोविड की तर्ज पर ही डेंगू की जांच के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकतम दरों का निर्धारण किया गया है. कोई भी लैब या फिर हॉस्पिटल निर्धारित दरों से अधिक धन मरीज से नहीं वसूल करेगा. अगर किसी हॉस्पिटल या फिर लैब निर्धारित दर से अधिक वसूली करती है, तो उसके खिलाफ एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि लैब में जाकर जांच करना और घर से सैम्पल कलेक्शन दोनो ही प्रकार की जांचों की दरों का निर्धारण किया गया है. उन्होंने बताया कि महामारी के समय जनता में किसी भी प्रकार का पैनिक न फैलने दिया जाए. सभी लैब अपने यहां आने वाले रोगियों को पूरा सहयोग प्रदान करें. उनसे किसी भी प्रकार की अधिक वसूली नहीं की जाए. जनता में पैनिक फैलने की दशा में सम्बंधित लैब की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
डिजिटल और अन्य माध्यमों से कराया जाए प्रचार-प्रसार
जिलाधिकारी ने बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड और डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपनी लैबों में डिजिटल और अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण को और गति प्रदान करने के उद्देश्य से कल केयर इंडिया के सहयोग से 24 कोविड टीकाकरण वैनों को रवाना किया जाएगा. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड इंफोर्समेंट के लिए जो 24 सेक्टर टीमें बनाई गई थीं. वह सभी टीमें डेंगू से सम्बंधित शिकायतों का भी संज्ञान लेंगी. अधिक वसूली और अन्य शिकायतों की जांच करके सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी. बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी और समस्त लैबों के पदाधिकारी उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें- आध्यात्म के साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रख रहा विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस परिवार
जांच के लिए जारी की गई अधिकतम दरें
1) NS1 ELISA लैब में 1200 रुपये
2) NS1 ELISA रोगी के घर मे 1400 रुपये
3) NS1 CARD TEST 1000 रुपये
4) IGM ELISA लैब में 750 रुपये
5) IGM ELISA रोगी के घर मे 800 रुपये
6) IGA ELISA लैब में 750 रुपये
7) IGA ELISA रोगी के घर मे 800 रुपये
8) IGM CARD TEST 600
9) PLATELET COUNT लैब में 250 रुपये
10) PLATELET COUNT रोगी के घर मे 350 रुपये
11) 1 UNIT PLATELET RDP 400 रुपये