लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि धान खरीद में किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कहीं भी लापरवाही मिली, तो संबंधित जिले के जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
धान खरीद पर सीएम योगी सख्त
मुख्यमंत्री के स्तर पर प्रदेश में धान खरीद की समीक्षा की जा रही है. सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए हैं कि धान की खरीद समय से कराई जाए और किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि किसानों को धान मूल्य समय पर मिले. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में अब तक एक लाख 78 हजार 141 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.
राज्य में कोरोना वाायरस के प्रसार के हालात
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को कोरोना अपडेट के बारे में बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल एक लाख 57 हजार 696 सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 36 लाख तीन हजार 679 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2402 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 2581 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल चार लाख 27 हजार 937 लोग उपचारित होकर ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 92.25 हो गया है. वहीं मौजूदा समय में 29131 कोरोना के मामले हैं. इनमें से 13679 लोग होम आइसोलेशन में है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन डॉक्टरों की सलाह उपलब्ध कराने के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है. एक दिन में ई-संजीवनी के माध्यम से 2674 लोगों ने परामर्श लिया है. अब तक कुल एक लाख 56 हजार 746 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से सलाह ली है.
एमएसएमई इकाइयों को 25 हजार करोड़ का लोन
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में 113 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं. प्रदेश में मौजूद 4 लाख 35 हजार इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 10 हजार 744 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किए जा रहे हैं. आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से अब तक पांच लाख 76 हजार नई एमएसएमई इकाइयों को 15 हजार 484 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है.
हेल्प डेस्क का सीएम करेंगे उद्घाटन
सहगल ने बताया कि सीएम योगी शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 1535 थानों में स्थापित की गई महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.