लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों के साथ युवक ने अभद्रता की थी, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने युवक को थप्पड़ मार दिया था. युवक को थप्पड़ मारने वाले पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
बुधवार को हजरतगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक और युवती को पुलिस ने रोका और कागज दिखाने की बात कही. जब युवक और युवती कागज नहीं दिखा पाए तो पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी. इस कार्रवाई के बाद युवक और युवती पुलिस से अभद्रता करने लगे. इस दौरान विवाद बढ़ता देख हजरतगंज थाने में तैनात एक पुलिस कर्मचारी ने युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक और युवती की स्कूटी को सीज कर दिया है. घटना के दौरान युवक ने आरोप लगाए थे कि पुलिस ने सीज की कार्रवाई करने के बाद रसीद नहीं दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि जब स्कूटी सवार युवक और युवती से गाड़ी के कागज दिखाने को कहा गया तो वह कागज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद कार्रवाई की गई. कार्रवाई से नाराज युवक और युवती ने पुलिस कर्मचारियों से अभद्रता की.