लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और यही कारण है कि लगातार धान क्रय केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है. धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले 499 लोगों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई हो चुकी है.
499 लोगों पर की गई कार्रवाई
खाद्य तथा रसद विभाग आयुक्त मनीष चौहान ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत खाद्य तथा रसद विभाग व विभिन्न क्रय एजेन्सियों द्वारा कुल 4,287 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं. खाद्य आयुक्त ने बताया कि धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, केन्द्र प्रभारियों, स्टाफ व अन्य के खिलाफ निरन्तर कार्रवाई की जा रही है. अबतक कुल 51 एफआईआर ( 16 केन्द्र प्रभारी व 35 अन्य व्यक्तियों) तथा 2 सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, 1 जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 2 जिला प्रबन्धक पीसीयू, 1 जिला प्रबन्धक एसएफसी व 1 मण्डी सचिव एवं 15 केन्द्र प्रभारी, कुल 22 निलम्बन की कार्रवाई तथा 2 विभागीय कार्रवाई, 13 केन्द्र प्रभारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि, 58 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी व 287 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया है. इसी के साथ 41 ठेकेदार को नोटिस, 3 कर्मचारियों को जेल में बन्द किया गया है. इस प्रकार कुल 499 कार्रवाई अबतक की गयी है.
मंडी परिषद ने मंडी समितियों में स्थापित किए धान क्रय केंद्र
मण्डी परिषद द्वारा किसानों का धान मंडी परिषद द्वारा स्थापित क्रय केन्द्रों तथा मंडी समितियों के माध्यम से मूल्य समर्थन योजना के तहत क्रय किया जा रहा है. किसानों को उनकी उपज का भुगतान शीघ्रता से किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मंडी परिषद ने 100 कुंतल से अधिक धान विक्रय करने वाले किसानों को 5 मास्क और एक सैनिटाइजर उपहार स्वरूप दिया. बताते चलें कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है और यही कारण है कि लगातार किसानों की समस्याओं का निस्तारण न करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.