ETV Bharat / state

यूपी में अवैध असलहों के कारोबार को जड़ से उखाड़ा, बिहार-राजस्थान में सिर्फ नाम की हुई कार्रवाई - एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

अवैध असलहों को लेकर यूपी पुलिस काफी सतर्क है. बीते वर्षों की बात करें तो अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में अवैध असलहों (action on illegal arms business) का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने संगठित गिरोहों पर इस कदर नकेल कसी है कि मौजूदा समय माफिया ग्रुप पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं. यही नहीं जिन असलहों की सप्लाई कर यूपी में अपराधी (action on illegal arms business) दहशत कायम करते थे, उसे भी सरकार ने उखाड़ कर रख दिया है. इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि बीते 3 सालों में यूपी पुलिस ने सूबे में अपराधियों के पास मौजूद एक लाख 14 हजार से भी अधिक अवैध असलहों को जब्त किया है, वहीं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश व राजस्थान में इन तीन वर्षौं में महज 58 हजार अवैध असलहों को जब्त किया गया है, जबकि इन राज्यों में आपराधिक गिरोह जमकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.

अवैध असलहे (फाइल फोटो)
अवैध असलहे (फाइल फोटो)

अपराधियों को संरक्षण दिया तो किसी सरकार ने इन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. योगी सरकार ने भी अपराधियों को जड़ से खत्म करने का दावा भी किया था. राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों को खत्म करने के साथ-साथ उनके आकाओं पर भी सख्त कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि 90 के दशक से ही कई राज्यों से अवैध असलहों की खरीद फरोख्त होती रही है, जो अनवरत आज भी जारी है, हालांकि इन अवैध असलहों सप्लाई को उजाड़ने का काम सिर्फ यूपी में ही हुआ है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार, एमपी व राजस्थान में न के बराबर ही अवैध असलहों की जब्ती हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में असलहों के धंधे को जड़ से उखाड़ फेंका गया है.

क्या कहते हैं आंकड़े : आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 में यूपी में कुल 36,913 अवैध असलहे जब्त किए गए थे, इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 1322 व अन्य अपराधियों के पास 33,897 असलहे जब्त किए गए, जबकि इस वर्ष मध्य प्रदेश में कुल 14281, बिहार में 3571 व राजस्थान में 7130 ही पुलिस असलहे बरामद कर सकी थी.
साल 2020 में यूपी में कुल 37616 असलहों को पुलिस ने जब्त किया, इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3904 व अन्य अपराधियों के पास 32776 असलहे जब्त किए गए, वहीं एमपी में कुल 11338, बिहार में 3742 व राजस्थान में 5453 ही बरामद किए गए.
साल 2021 में यूपी में कुल 40212 अवैध असलहे जब्त हुए थे, इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3396 व अन्य अपराधियों के पास 33178 असलहे जब्त किए गए, जबकि एमपी में कुल 13097, बिहार में 4032 व राजस्थान में 6790 असलहे पुलिस ने बरामद किए हैं.
बीते तीन सालों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में एक लाख 14 हजार 714 अवैध असलहों को जब्त कर यूपी पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी, वहीं पड़ोसी 3 राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कुल 69 हजार 434 असलहे ही बरामद हुए, जो अकेले यूपी की आधी संख्या है, ऐसे में ये आंकड़े बताते हैं कि यूपी में अपराधियों और उनके दहशत फैलाने का सामान दोनों को ही निस्तानबूत किया गया है.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस पर कार्य किया जा रहा है. सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सभी संगठित गिरोहों को जड़ से खत्म कर दिया है, यही नहीं हर वर्ष थानावार टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर अपराधियों के पास जो भी लाइसेंसी असलहे थे, उनका लाइसेंस रद्द करवा कर असलहा जब्त किया गया, वहीं अवैध असलहों की निर्माण फैक्ट्रियों को जड़ से उखाड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें : ड्रग माफिया पर रोक लगाने वाली एजेंसी ANTF में संसाधनों का टोटा, पुलिस-STF ने की बड़ी कार्रवाई

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने संगठित गिरोहों पर इस कदर नकेल कसी है कि मौजूदा समय माफिया ग्रुप पूरी तरह निष्क्रिय हो चुके हैं. यही नहीं जिन असलहों की सप्लाई कर यूपी में अपराधी (action on illegal arms business) दहशत कायम करते थे, उसे भी सरकार ने उखाड़ कर रख दिया है. इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि बीते 3 सालों में यूपी पुलिस ने सूबे में अपराधियों के पास मौजूद एक लाख 14 हजार से भी अधिक अवैध असलहों को जब्त किया है, वहीं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश व राजस्थान में इन तीन वर्षौं में महज 58 हजार अवैध असलहों को जब्त किया गया है, जबकि इन राज्यों में आपराधिक गिरोह जमकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.

अवैध असलहे (फाइल फोटो)
अवैध असलहे (फाइल फोटो)

अपराधियों को संरक्षण दिया तो किसी सरकार ने इन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. योगी सरकार ने भी अपराधियों को जड़ से खत्म करने का दावा भी किया था. राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों को खत्म करने के साथ-साथ उनके आकाओं पर भी सख्त कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि 90 के दशक से ही कई राज्यों से अवैध असलहों की खरीद फरोख्त होती रही है, जो अनवरत आज भी जारी है, हालांकि इन अवैध असलहों सप्लाई को उजाड़ने का काम सिर्फ यूपी में ही हुआ है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों पर नजर डालें तो बिहार, एमपी व राजस्थान में न के बराबर ही अवैध असलहों की जब्ती हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में असलहों के धंधे को जड़ से उखाड़ फेंका गया है.

क्या कहते हैं आंकड़े : आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 में यूपी में कुल 36,913 अवैध असलहे जब्त किए गए थे, इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 1322 व अन्य अपराधियों के पास 33,897 असलहे जब्त किए गए, जबकि इस वर्ष मध्य प्रदेश में कुल 14281, बिहार में 3571 व राजस्थान में 7130 ही पुलिस असलहे बरामद कर सकी थी.
साल 2020 में यूपी में कुल 37616 असलहों को पुलिस ने जब्त किया, इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3904 व अन्य अपराधियों के पास 32776 असलहे जब्त किए गए, वहीं एमपी में कुल 11338, बिहार में 3742 व राजस्थान में 5453 ही बरामद किए गए.
साल 2021 में यूपी में कुल 40212 अवैध असलहे जब्त हुए थे, इसमें देश विरोधी तत्वों के पास से 3396 व अन्य अपराधियों के पास 33178 असलहे जब्त किए गए, जबकि एमपी में कुल 13097, बिहार में 4032 व राजस्थान में 6790 असलहे पुलिस ने बरामद किए हैं.
बीते तीन सालों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में एक लाख 14 हजार 714 अवैध असलहों को जब्त कर यूपी पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दी, वहीं पड़ोसी 3 राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में कुल 69 हजार 434 असलहे ही बरामद हुए, जो अकेले यूपी की आधी संख्या है, ऐसे में ये आंकड़े बताते हैं कि यूपी में अपराधियों और उनके दहशत फैलाने का सामान दोनों को ही निस्तानबूत किया गया है.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस पर कार्य किया जा रहा है. सरकार के निर्देश पर पुलिस ने सभी संगठित गिरोहों को जड़ से खत्म कर दिया है, यही नहीं हर वर्ष थानावार टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर अपराधियों के पास जो भी लाइसेंसी असलहे थे, उनका लाइसेंस रद्द करवा कर असलहा जब्त किया गया, वहीं अवैध असलहों की निर्माण फैक्ट्रियों को जड़ से उखाड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें : ड्रग माफिया पर रोक लगाने वाली एजेंसी ANTF में संसाधनों का टोटा, पुलिस-STF ने की बड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.